जितेन्द्र सिन्हा,राजिम। दिनभर कबाड़ी और मजदूरी का काम कर गुजारा बसर करने वाले जब दीपावली पर पटाखे नहीं खरीद पाए, तो ऐसे वक्त पर पुलिस ने मानवता दिखाते अभिनव पहल कर गई. जिससे मुफलिसी की जिंदगी जी रहे गरीब परिवार के बच्चे खुशी से पटाखे फोड़ सकें. पुलिसकर्मियों को पटाखा बांटता देख बच्चे तो बच्चे युवा और बुजुर्ग भी आगे आकर लेने लगे. पुलिस ने सभी को एक-एककर पटाखा दिया.

पूरी खबर गरियाबंद जिले के राजिम के फिंगेश्वर की है. फिंगेश्वर नगर पंचायत के घनी आबादी वाले क्षेत्र के अंतिम छोर में बसे गरीब देवार जाति के लोगों की एक बड़ी बस्ती लंबे अरसे से है. नियमित दिनचर्या अनुसार रोजी रोटी के जुगाड़ में तड़के सुबह से देर रात तक कबाड़ी व मजदूरी का काम कर दो वक्त की भरपेट खाना बड़े ही मुश्किल से कर पाते है. ऐसे में साल भर का एक बड़ा त्योहार दीपावली होने से नए कपड़े व महंगी पटाखों से दूर रहकर मायूस होकर दीपावली मनाने मजबूर रहते है.

फिंगेश्वर पुलिस थाने के स्टॉप भापेंद्र साहू थाना प्राभारी के नेतृत्व में जब पुलिस गाड़ी में पटाखे लेकर मोहल्ला पहुंची, तो मोहल्ले के बड़े बुजुर्गों सहित बच्चों में एक गजब का उत्साह देखने मिला. पटाखे मिलते ही बच्चो के चेहरे खुशी से खिल उठे. नगर के गली मोहल्ले चौक चौराहों में पुलिस की इस अभिनव पहल की लोग सराहना कर रहे हैं. क्योंकि मायूस होकर दीपावली का त्योहार बना रहे गरीब बच्चों के चेहरे में खुशियां आ गई थी.

बता दें कि बीते दिनों ठीक ऐसा ही रायपुर पुलिस ने भी सराहनीय पहल की थी. टिकरापारा स्थित पुलिस परिवार के सहयोग से चलाई जा रही श्री प्रयास एजुकेशन सोसायटी के आप-पास के बच्चों के साथ दिवाली मनाई थी. गरीब और अनाथ बच्चों को पटाखे, मिठाई और अन्य जरुरत की चीजें उपलब्ध कराई थी. इनके साथ पटाखे फोडे़ गए थे. जिसकी खूब सराहना की गई थी.