सुप्रिया पाण्डेय, रायपुर। लॉकडाउन की वजह से समाज का एक अंग दूसरे अंग के महत्व को समझने लगा है, स्वीकार करने लगा है, और सबसे बड़ी बात उसका सम्मान भी करने लगा है. ऐसा ही कुछ रायपुर में हुआ, जहां लॉकडाउन के दौरान दिन-रात काम में जुटे पुलिस कर्मियों ने सफाईकर्मियों का सम्मान किया.

यातायात उप निरीक्षक शत्रुघन पाण्डेय ने बताया कि 40 सफाईकर्मियों का हमने सम्मान किया है. सभी महिलाएं रोज सुबह 6 से दोपहर 12 बजे तक ड्यूटी करती हैं, उन्हें चाय और नाश्ता नहीं मिल पाता. हम रोज उन्हें मेहनत करते हुए देखते हैं. ये लोग शहर की सफाई व्यवस्था का जिम्मा उठाते है.

उन्होंने बताया कि हमारे स्टाफ में से उन्हें कोई चाय तो कोई नाश्ता देता है, आज हमने प्लान बनाया है कि उन्हें सम्मानित करना चाहिए, जिस पर आज हम लोगों ने फूल देकर उनकी हौसला अफजाई की और मनोबल बढ़ाया.
बता दें कि उप निरीक्षक शत्रुघन पाण्डेय पर्यावरण को लेकर भी संवेदनशील हैं. वे अब तक बरगद, पीपल और नीम के लगभग डेढ़ लाख पौधे लगा चुके हैं.