विक्रम मिश्र, लखनऊ. उत्तर प्रदेश में आगामी त्योहारों को लेकर विशेष तैयारियां चल रही है. आगामी दिनों में रक्षाबंधन समेत पुलिस भर्ती परीक्षा का आयोजन होना है. इसके चलते लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में तैनात पुलिसकर्मियों की छुट्टियों को तब तक के लिए होल्ड कर दिया गया है. इस संबंध में गुरुवार को दीपक कुमार अपर मुख्य सचिव गृह और प्रशांत कुमार महानिदेशक उत्तर प्रदेश पुलिस ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर दिशा-निर्देश दिए.
बता दें कि लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट के सहायक पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था अमित वर्मा ने आदेश जारी कर दिया है. साथ ही 19 अगस्त को रक्षाबंधन का त्योहार है. इसके साथ ही अगस्त के महीने में मुस्लिम त्योहार चेहल्लुम और श्री कृष्ण जन्माष्टमी भी है. जबकि उत्तर प्रदेश पुलिस का बड़ा इम्तेहान भी इसी महीने है. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती 2023 की लिखित परीक्षा होनी है.
हालांकि इस दौरान पुलिसकर्मी अपरिहार्य कारणों में छुट्टी ले सकेंगे. इसके लिए संबंधित अधिकारियों की अनुमति के बिना किसी प्रकार की छुट्टी नही मिल सकेगी. बता दें, यूपी में 50 हजार से ज्यादा आरक्षी पदों पर सीधी भर्ती होनी है. परीक्षा का आयोजन 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त को 2 पालियों में होना है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक