CRIME NEWS: जब भी कहीं कोई क्राइम होता है तो उसकी जानकारी पुलिस को दी जाती है. यहां तो पुलिस वालों ने ही कांड कर दिया. मामला कुछ ऐसा है कि, एक सराफा कारोबारी 50 किलो चांदी लेकर जा रहा था. तभी 2 पुलिस वालों ने खाकी का धौंस दिखाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया. हालांकि, मामले की शिकायत के बाद दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के पास ले लूट की चांदी बरामद कर ली गई है.

बता दें कि, ये पूरा मामला उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात का है. यहां आगरा का सराफा कारोबारी मनीष सोनी 50 किलो चांदी लेकर फतेहपुर से आगरा जा रहे थे. उसी दौरान भोगनीपुर कोतवाल अजय पाल सिंह ने दरोगा चिंतन कौशिक और हेड कॉन्स्टेबल रामशंकर को उनके पीछे लगा दिया. दोनों ने औरैया बॉर्डर पर कारोबारी मनीष सोनी को रोक लिया और मनीष से 50 किलो चांदी लेकर मौके से फरार हो गए. सराफा कारोबारी ने अपने साथ लूट की घटना की जानकारी अगले दिन कानपुर और औरैया एसपी को दी.

वहीं मामला सामने आने के बाद औरैया एसपी ने इस मामले की जांच के लिए टीम गठित की. इस मामले में मिले इनपुट के आधार पर कानपुर देहात के भोगनीपुर कोतवाली में तैनात इंस्पेक्टर अजय पाल सिंह के सरकारी आवास पर देर रात SOG और पुलिस टीम ने छापेमारी की. इस दौरान मौके से टीम ने 50 किलो चांदी बरामद कर ली. पुलिस टीम ने लूट में शामिल भोगनीपुर कोतवाल अजय पाल सिंह और दरोगा चिंतन कौशिक को गिरफ्तार कर लिया. वहीं मौके से एक हेड कॉन्स्टेबल रामशंकर फरार हो गया, पुलिस उसकी गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है.