हेमंत शर्मा,इंदौर। प्रदेश भर में होली के त्योहार के समय आम जनता की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों ने आज दूसरे होली खेली. इंदौर में पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र के बंगले पर अधिकारियों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली खेली. डीआरपी पुलिस लाइन में भी पुलिसकर्मियों ने धूमधाम से होली खेली.
होली और शबे बरात एक साथ होने से सुबह 4 बजे तक पुलिस बल लोगों की सुरक्षा में तैनात था. इंदौर कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र ने इंदौरवासियों को होली की बधाई दी. देर रात तक ड्यूटी करने के कारण पुलिस का होली का इस बार बड़ा आयोजन नहीं हो सका, लेकिन अलग-अलग स्थानों पर पुलिसकर्मियों और अधिकारियों ने होली का त्योहार मनाया.
कुमार इंदर,जबलपुर। पुलिस लाइन जबलपुर में आज होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. हर साल की तरह इस बार भी हुए इस आयोजन में जिले में पदस्थ अधिकारी, कर्मचारियों के साथ पुलिस उप महानिरीक्षक जबलपुर रेंज आर.आर. सिंह परिहार और कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी के साथ पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा भी शामिल हुए. होली मिलन समारोह में पुलिस वालों ने जमकर होली खेली. जबलपुर एसपी ने अपनी कर्मचारियों के साथ शहर वासियों को होली की बधाई दी.
समीर शेख,बड़वानी। धुलेंडी पर्व के दूसरे दिन आज जिला मुख्यालय पर जमकर रंग गुलाल उड़ाया गया. इस दौरान डीआरपी लाइन में एकत्रित होकर होली गीतों पर ढोल नगाड़ों पर पुलिस अधिकारी और कर्मचारी जमकर नाचे और रंग गुलाल उड़ाए. एक दूसरे को होली पर्व की बधाइयां दी. पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला ने बताया कि लगातार ड्यूटी के बाद आज होली के दूसरे दिन डीआरपी लाइन में पुलिस ने भी होली खेली.
पुलिस अधीक्षक की मौजूदगी में जंहा पुलिस ने जमकर होली खेली, वही डीजे की धुन पर पुलिसकर्मी थिरकते भी नजर आए. बड़वानी पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला ने भगौरिया और होली की बधाई देते हुए कहा कि पुलिस लगातार 7 दिनों से भगौरिया में ड्यूटी करने के बाद कल होली में भी अपनी ड्यूटी निभाई. जिसके बाद आज पुलिस ने होली मनाई है.
मोसिम ताडवी,बुरहानपुर। जिले में भी पुलिसकर्मियों ने 2 साल बाद धूमधाम से होली मनाई. होली और शबे बरात की ड्यूटी से पुलिस ने थकान निकाल गई. पुलिस अफसर और कर्मचारी एक दूसरे को रंग गुलाल लगाते और झूमते गाते नजर आए. सभी पुलिसकर्मियों ने एसपी के बंगले पर होली मनाई.
वीडी शर्मा,दमोह। दमोह पुलिस अधीक्षक निवास पर होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें कलेक्टर एस कृष्ण चैतन्य पुलिस विभाग के सभी अधिकारी और कर्मचारियों सहित पत्रकारों ने भी जमकर होली मनाई. पुलिस की त्यौहारों में ड्यूटी के बाद होली के दूसरे दिन यह होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें पुलिस अधिकारी, कर्मचारियों ने ढोल नगाड़ों की धुन पर जमकर डांस किया. रंग गुलाल के साथ ही फूलों से यह होली मनाई गई.
दीपक कौरव, नरसिहंपुर। होली के दूसरे दिन यानी आज नरसिंहपुर जिले के तेंदूखेड़ा थाने में पदस्थ थाना प्रभारी ने अपने स्टाफ के साथ मिलकर जमकर होली खेली. डीजे की धुन पर रंग से सराबोर नाचते गाते दिखे. तेंदूखेड़ा थाना में पदस्थ हर पुलिस का जवान दूसरे दिन होली खेली. थाना प्रभारी ने बताया कि होली के दिन हर जवान की क्षेत्र में ड्यूटी लगाई गई थी. जिससे होली का त्यौहार शांतिपूर्वक, भाईचारे और सौहार्द के साथ मनाया जा सके. कोई अप्रिय घटना घटित न हो और होली के दिन क्षेत्र में होली का त्यौहार भाईचारे के साथ मनाया गया. कही कोई घटना घटित नहीं हुई. इसी की खुशी में आज सभी जवान होली के रंग में रंगे हुए हैं.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें