दिल्ली. ब्राजील के दो पुलिस ऑफिसर ने एक 21 दिन के बच्चे को दम घुटने से बचाया। अब दोनों पुलिस वालों की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है। लोग दोनों पुलिस ऑफिसरों को ‘हीरो’ बुला रहे हैं। इस पूरी घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
दरअसल हुआ यूं कि 21 दिन के बच्चे पैरेंट्स बदहवास स्थिति में अपने बच्चे को साओ पाउलो के मारिलिया क्षेत्र के पुलिस स्टेशन लेकर पहुंचे। बच्चा पूरी तरह से बेहोश था और उन्होंने बताया कि दूध पीने के बाद उसे सांस नहीं आ रही थी। बच्चे को देखकर पुलिस बटालियन के हेडक्वॉटर में मौजूद दो ऑफिसर बच्चे को बचाने पहुंचे। बच्चे को नीला पड़ता देखकर मां भी हैरान-परेशान थी।
दोनों जांबाज पुलिस ऑफिसर्स ने बच्चे को सीपीआर और मुंह से सांस देकर बचाया। बच्चे की सांस की नली में जमा दूध बाहर आ गया और बच्चे का रंग नीले से नॉर्मल हो गया। इस पूरी घटना का वीडियो पुलिस स्टेशन के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया और सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। फेसबुक पर इसके 3 मिलियन से ज्यादा व्यूज हो गए हैं। पुलिस के मुताबिक इन पुलिस वालों के नाम रेनाटो और रॉब्सन हैं।
देखें वीडियो…
https://www.facebook.com/POLICIAMILITARDESP/videos/438265573616032/