महासमुन्द. पुलिस को चुनावी कार्रवाई करने के दौरान एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. क्राईम ब्रांच पुलिस ने बीते दिनों बराना जिला महासमुंद में मध्यप्रदेश से ला रहे अवैध अंग्रेजी शराब के 500 पेटी को ट्रक सहित जब्त किया है. साथ ही 5 आरोपी को गिरफ्तार किया गया था. प्रकरण जांच पर कुछ आरोपियों की संलिप्ता पाई गई. जिसपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह द्वारा SIT गठित कर आरोपियों की पता तलाश कर गिरफ्तार करने के लिए निर्देशित किया गया. एसआईटी द्वारा अवैध शराब तस्करी करने वाले गिरोह का लिंक तलाश करते मध्य प्रदेश के 2 और अवैध शराब तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. इससे पहले भी 2 तस्कर डीपी सिंग और संदीप सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था.
एसआईटी टीम मध्य प्रदेश जाकर एक सप्ताह तक शराब सप्लायरों एवं ठेकेदारों के बारे में जानकारी एकत्रित किया, तो पता चला की ठेकेदार महेश गुप्ता मितेशनगर थाना राजेन्द्र नगर इंदौर सहायक जयेश गोयल निवासी अलंकार पैले थाना अन्नपूर्णा इंदौर शराब ठेके का कारोबार करते है. यही वह ठेकेदार है जिसे महासमुंद में जब्त अवैध शराब का बैंच अलॉट हुआ था, जो घटना दिनांक के बाद से फरार होकर लुक छिप रहा था. एसआईटी टीम लगातार आरोपी की तलाश में जुटी थी और आरोपी की संभावित जगहों पर मध्य प्रदेश के विभिन्न शहरों में पिछले 15 दिनों से डेरा डाली हुई थी. तभी एस.आई.टी. टीम को आरोपी का रात्रि में अपने घर इंदौर आ जाने की सूचना मिली.
टीम आरोपी के घर के बाहर रात भर तैनात होकर उनका इंतिजार कर रही थी कि महेश गुप्ता अपने कार से तेज रफ्तार से निकलकर इंदौर की ओर भागने लगा. एसआईटी टीम तत्काल उनका पीछा कर गाड़ी को ओवरटेक कर गाड़ी रुकवाया. जिसपर महेश गुप्ता गाड़ी से उतर कर भागने लगा. टीम ने घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अन्य फरार आरोपियों की पता तलाश की जा रही है. साथ ही इस संपूर्ण शराब गिरोह में संबंधित अन्य लोगों की गिरफ्तारी संभव है. अब तक कुल 8 लोग गिरफ्तार हो चुके है. 3 महासमुंद के फरार है.