चंद्रकांत देवांगन, दुर्ग– पुलिस ने आज कबाड़ कारोबारियों पर बड़ी कार्रवाई की है. सुपेला में छापामार कर पुलिस ने 3 टन कबाड़ जब्त की है. साथ ही एक आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी मिली है.
मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस को क्षेत्र में भारी मात्रा में अवैध कबाड़ की सूचना मिली थी. इस आधार पर पुलिस ने इलाके में दबिश दी. मौके पर पुलिस ने ललित साहू पिता स्व जीवन लाल साहू 49 वर्ष कबाड़ के साथ गिरफ्तार किया. आरोपी आर्य नगर रिलायंस टॉवर के पास कोहका का निवासी है.
पुलिस ने बताया कि जिले के कबाड़ियों द्वारा एक फिर पैर पसारने की सूचना मिलने पर एसपी के निर्देश पर कबाडियों के ठिकाने पर छापा मारा गया. पुलिस ने मौके पर 16 टन का कबाड़ कीमत लगभग 3 लाख रुपए जब्त किया. कबाड़ियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
बता दें कि कबाडियों पर कार्रवाई के लिए अलग-अलग 13 टीमें बनाई गई थी. जिसमें 2 उप पुलिस अधीक्षक, 10 निरीक्षक एवं उप निरीक्षक व पुलिस लाइन के बल को लगाया गया. एसपी प्रखर पांडेय ने बताया कि जिले में किसी भी प्रकार का अवैध कारोबार पनपने नहीं दिया जाएगा. पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी.