रायगढ़। कोरोनाकाल में मास्क पहनने की आवश्यकता के प्रति जन जागरूकता लाने रायगढ़ पुलिस की महत्वकांक्षी मुहिम महा जन अभियान ”एकरक्षासूत्रमास्क_का” में सोमवार रक्षाबंधन के दिन सुबह 09 से 03 बजे तक एक साथ सम्पूर्ण जिले में मास्क का वितरण घरों में, चौक-चौराहों, पेट्रोल पम्प, राखी एवं मिठाई की दुकानों में पुलिस जिला एवं विभिन्न संगठन्, समूह, सामाजिक संस्थायें व प्रबुद्धजनों द्वारा किया जावेगा । मुहिम के तहत जन सहयोग से प्राप्त 12 लाख को आज पुलिस कार्यालय रायगढ़ में बनाये गये मास्क डिस्पेच सेंटर से शहर के थाना कोतवाली, चक्रधरनगर, कोतरारोड़, चौकी जुटमिल, थाना पूंजीपथरा के लिये रवाना किया गया, रवाना के पूर्व पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह द्वारा वाहनों को हरी झंड़ी दिखाकर रवाना किया गया ।

एडिशनल एसपी अभिषेक वर्मा के निर्देशन पर सुबह करीब 10:00 बजे थाना कोतवाली, चक्रधरनगर, कोतरारोड़, पूंजीपथरा, चौकी जूटमिल प्रभारी अपने-अपने पेट्रोलिंग वाहनों के साथ पुलिस कार्यालय मास्क के उठाव के लिये पहुंचे । जैसा कि पिछले 5-6 दिनों से मुहिम की चर्चाएं शहर के साथ पूरे प्रदेश में है । मुहिम अब न केवल जिला पुलिस का है वरन् राज्य स्तरीय मुहिम बन चुका है । आज हर आम खास के जुबान पर इसकी चर्चाएं हैं, ट्विटर पर #एकरक्षासूत्रमास्क_का ट्रेंड हो रही है । फेसबुक, व्हाटसअप फोटो/विडियोज के जरिए इसे सफल बनाने की लगातार अपील हो रही है । अब तक की जानकारी में पुलिस के अलावा करीब 03 लाख का मास्क वितरण विभिन्न संस्थान अपने कर्मचारियों को तथा संगठन, स्वयंवेवी/समाजसेवी व लोग के अपने घरों में तथा आसपास मुहिम का हिस्सा बनकर वितरण करेंगे ऐसी जानकारी मिल रही है ।

आज बैनर-पोस्टर लगे गाडियों व डिस्पेच सेंटर से परिसर में रखे मास्क के भंडार को देखकर लोगों का उत्सुकता से कार्यालय परिसर में आना शुरू हुआ । आज भी विभिन्न संगठन, समाज के लोग एसपी एवं एडिशनल एसपी से मुहिम में जुड़ने एवं इसे सफल बनाने का वादा कर मास्क प्रदाय किये । तय कार्यक्रम अनुसार एसपी रायगढ़ दोपहर करीब 13:00 बजे मास्क लोड वाहनों को हरी झंड़ी दिखाकर रवाना किये । इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, अति. पुलिस अधीक्षक यातायात, नगर पुलिस अधीक्षक, उप पुलिस अधीक्षक यातायात शहर के समस्त थाना/चौकी प्रभारी एवं उनके स्टाफ, मीडिया साथी मौजूद थे ।

कार्यक्रम के पश्चात मीडिया को अपडेट साझा कर एसपी संतोष कुमार सिंह बताये कि एसपी कार्यालय व प्रत्येक डिवीजन में बनाये गये मास्क संग्रहण केन्द्रों से 12 लाख मास्क समस्त थाना/चौकी क्षेत्र के प्रत्येक गांव में आज शाम तक मास्क पहुंच जावेगा । कल सुबह 09 से दोपहर 03 बजे तक मुहिम के तहत मास्क का वितरण कार्य होना है । मास्क वितरण के लिये 114 वाहन उपलब्ध हैं । 362 विभिन्न संस्थान, समूह, संघ, समाज प्रमुखों वितरण में शामिल हैं । इसके अतिरिक्त प्रत्यक्ष रूप से 7,500 वॉलिंटियर्स कल मास्क वितरण में सहयोग करेंगे । इसके अलावा वॉलिंटियर्स के रूप में कार्य हेतु इच्छुक युवा संपर्क कर रहे हैं , जिनसे कल सहयोग लिया जावेगा एवं कुल वॉलिंटियर्स की संख्या कल स्पष्ट हो पायेगी । उन्होंने कहा कि उम्मीद से ज्यादा जन सहयोग से मास्क संग्रहण हुआ है, वितरण के दौरान एक ही व्यक्ति को एक से ज्यादा मास्क वितरण होने की संभावना है । आज मास्क वितरण एवं मॉनिटरिंग के लिये संबंधित एसडीओपी के अलवा 03 अन्य राजपत्रित अधिकारीगण एवं 06 निरीक्षक की पृथक से ड्यूटी लगाई गई है ।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि रिकार्ड 12 लाख व उससे अधिक मास्क वितरण होने की सम्भावना है, निश्चित संख्या कल शाम तक दिया जावेगा । उन्होंने बताया कि जिले में प्रदेश में हर वर्ग के लोग विडियोज शेयर कर रहे हैं, रायगढ़वासी विदेशों में रह रहे रिलेटिव्स तक इस मुहिम को पहुंचाये हैं । आज इंग्लैंड, कनाडा, यु.एस. में रह रहे जिले के लोग मुहिम के प्रशंसा भरे विडियोज सोशल मीडिया में शेयर किये हैं । महा जनअभियान में वृहद रूप से मास्क का वितरण होगा, इसलिए उन्होंने मास्क वितरण के दौरान लोगों को भीड़ एकत्र न करने की अपील के साथ फिजीकल डिस्टेसिंग का पालन करने का आग्रह किया गया है ।

कल एक अनोखे पर्व की तरह जिले के समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण के साथ एक साथ जिले के कई स्थानों में मास्क का वितरण कर रहे होंगे । वहीं विभिन्न स्थानों से जिले के माननीय मंत्री, विधायकगण, जन प्रतिनिधियों, अधिकारीगण, सभी उद्योग, सर्व धर्म, समाज, संस्थान, मीडिया एवं प्रत्येक शहरवासी मास्क के प्रति जागरूकता लाने अभियान का हिस्सा बनकर अपने आसपास मास्क का वितरण किया जावेगा ।