भोपाल. मध्यप्रदेश में चल रहे पंचायत एंव निकाय चुनाव के मध्येनजर कानून व्यवस्ठा और कड़ी कर दी है. पुलिस ने अपना सख्त रुख दिखाते हुए प्रदेश में अब तक 2 लाख 57 हजार 858 लाइसेंसी और 1192 गैर लाइसेंसी हथियार जमा करवाए हैं. वहीं 4 करोड़ रुपए से अधिक का शराब जब्त किया है।
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक के सामने शराब की बिक्री रोकना एक बड़ी जिम्मेदारी है. चुनाव में अवैध शराब की रोकथाम के लिए आबकारी पुलिस भी कार्रवाई करने से नहीं चूक रही. इसी क्रम में 4 करोड़ 89 लाख 47 हजार 944 रुपये की 43 हजार 553 बल्क लीटर शराब भी जब्त की है. सबसे ज्यादा 12 हजार 699 बल्क लीटर शराब धार में जब्त किया गया है.
बता दें मध्यप्रदेश में पंचायत एवं नगरीय निकाय चुनाव चल रहे हैं, जिसके तहत पंचायत चुनाव का पहला चरण पूरा हो चुका है, दूसरा चरण 1 जुलाई को एवं तीसरा चरण 8 जुलाई को होना है. निकाय चुनाव की तो प्रथम चरण के लिए मतदान 6 जुलाई को, दूसरे चरण का मतदान 13 जुलाई को होना है. प्रथम चरण के नतीजे 17 जुलाई और द्वितीय चरण के नतीजे 18 जुलाई को आएंगे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक