अमृतांशी जोशी, भोपाल। आजादी की 75 वीं वर्षगांठ पर मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में पुलिसकर्मियों ने बाइक तिरंगा और पैदल तिरंगा महारैली निकाली गई। सीएम शिवराज और गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम में डीजीपी (DGP) सुधीर सक्सेना और पुलिस कमिश्नर मकरंद देउसकर भी शामिल थे। रैली में 600 मोटरसाइकिल पर करीब 1200 पुलिसकर्मी शामिल रहे। इसके अलावा एनसीसी के कैडेट्स, स्वयं सेवी संगठन के सदस्य भी रैली में शामिल रहे। रैली कमिश्नर कार्यालय से शुरू होकर लाल परेड ग्राउंड पर समाप्त हुई।

इस अवसर पर सीएम शिवराज ने कहा कि मैं याद दिलाना चाहता हूं कि ये आजादी देश को विभाजित कर गयी थी।आज विभाजन विभीषिका दिवस है। आज हम संकल्प ले कि हम देश पर आंच नहीं आने देंगे। मध्यप्रदेश पुलिस का गौरवशाली इतिहास रहा है। रैली की शुरुआत से पहले जोरदार बारिश शुरू हो गई। शिवराज ने कहा मुख्यमंत्री इतना कमजोर नहीं है कि पानी से डर जाएगा। भांजे भांजिया खड़ी है तो मैं कैसे पीछे हठ सकता हूं। पानी हमारे विचार और हिम्मत को धो नहीं सकता।

‘कारम बांध’ बचाने प्रशासन का टोटकाः सुहागन महिलाओं से मां नर्मदा और कारम नदी में सुहाग की सामाग्री प्रवाहित करवाई, प्रार्थना की… हे मां! संकट से तारो, देखें वीडियो

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus