रायपुर. पल्स पोलियो अभियान के तहत प्रदेश भर में बच्चों को आज पोलियो की दवा पिलाई जा रही है. रायपुर जिले में तीन लाख 26 हजार बच्चों को दवा पिलाई गई. अम्बिकापुर में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने बच्चों को पिलाई दवा तो राजधानी में मंत्री शिव डहरिया ने बच्चों को दवा पिलाई इसकी शुरुआत की.
मंत्री शिव डहरिया ने कहा कि रायपुर जिले में सवा तीन लाख बच्चों को पोलियों की दवा पिलाई गई है. जिले में इसके लिए 1200 बूथ बने हुए है. निश्चित तौर पर इसका लाभ बच्चों को मिलेगा और वो इस बीमारी से मुक्त होंगे.
सीएमएचओ के आर सोनवानी की जानकारी देते हुए कहा कि रायपुर जिले में तीन लाख 26 हजार बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई गई है. रायपुर में करीब 400 बूथ यहां करीब 400 सुपर वाइजर बनाया है. मितानिन आंगनबाड़ी कार्यकर्ता जाकर दवा पिला रहे है. देश में 2014 से पोलियो मुक्त हो गए है फिर भी आसपास के देशों में वहां से ड्रॉफ्ट लेट दिख रहा है तो हम चाहते है कि पोलियो पूरे संसार से भाग जाए.