अमित पांडेय, सीधी। देश ही नहीं मध्य प्रदेश में आगामी दिनों में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर सीधी लोकसभा सीट में राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई। दोनों ही दल के नेता अपनी-अपनी पार्टी को बेहतर साबित करने की जोर आजमाईश में लग चुके है। इसे लेकर गुरुवार को पूर्व सांसद व सीधी विधायक रीति पाठक ने तो एक सप्ताह के भीतर देश में आदर्श आचार संहिता का ऐलान होने की घोषणा कर दी है। वहीं कांग्रेस के पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल ने क्षेत्रीय मुद्दों सहित सरकार पर भ्रष्टाचार, व्यापम, बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है।
सीधी लोकसभा सीट का नाम सीधी जरूर है, लेकिन राजनीति लिहाज से कांग्रेस के लिये यह रास्ता और टेढ़ा साबित होता जा रहा है। जहां BJP तीन पंचवर्षीय से लगातार काबिज होकर रास्ता सीधा मान रही है। क्योंकि कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव हारें प्रत्याशी को ही लोकसभा से उम्मीदवार बनाती आई है। जिसका उदाहरण पूर्व नेता प्रतिपक्ष वर्तमान चुरहट से विधायक अजय सिंह राहुल रहे।
MP में हिसाब दो अभियान चलाएगी कांग्रेस: सरकार की करेगी घेराबंदी, भाजपा ने मांगा 15 माह का जवाब
पिछले लोकसभा चुनाव में भारी जोर आजमाइश के बावजूद अजय सिंह को लोकसभा चुनाव में 2 लाख से ज्यादा मतों से पराजय का सामना करना पड़ा। वहीं दोबारा रीति पाठक इस लोकसभा सीट से सांसद चुनी गई थी, लेकिन हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में रीति पाठक को सीधी विधानसभा से विधायक बनी। ऐसे में अब BJP में पार्टी के कई नेता टिकट की दौड़ में है।
दोनों ही प्रमुख दलों के नेता चुनावी मोड में है। प्रदेश कांग्रेस के आव्हान पर जहां पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल की अगुआई में केंद्र सरकार, प्रदेश सरकार सहित स्थानीय मुद्दे को लेकर बीथिक भवन में धरना प्रदर्शन कर जिला प्रसासन के प्रति विरोध जताया और डिप्टी कलेक्टर को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा है। वहीं मीडिया से बात कर लोकसभा प्रत्याशी बनाये जाने को लेकर फैसला पार्टी हाई कमान पर सौपने की बात कही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी के लिए 5 से 10 उम्मीदवार टिकट की दौड़ में है।
वहीं दूसरी तरफ पूर्व सांसद व सीधी विधायक रीति पाठक ने मंच से जनता को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा है। रीति पाठक ने कहा कि कांग्रेस धर्म और जाति के नाम पर राजनीति करने में जुटी है। काग्रेस ने कभी दिल से जनता की सेवा नहीं की, बल्कि अपनी जेब भरने का काम किया है। इसी का नतीजा है हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव मे कांग्रेस को पराजय का सामना करना पड़ा है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक