शब्बीर अहमद, भोपाल। Political Affairs Committee Meeting: कांग्रेस कार्यालय में पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक शुरू हो गई है। जिसमें शामिल होने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा और विधायक फूल सिंह बरैया समेत कई दिग्गज नेता पहुंचे। बैठक में वोट चोरी के मुद्दे पर रणनीति तय होगी। वहीं जिला अध्यक्षों के नामों पर भी सहमति बन सकती है। इस दौरान पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा ने जिला अध्यक्षों की लिस्ट को लेकर बड़ी बात कही।
2 दिन में आएगी जिला अध्यक्षों की लिस्ट
पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने जिला अध्यक्षों के नाम को लेकर बड़ा बयान दिया। साथ ही यह भी बताया कि इसमें किनके नाम रहेंगे। उन्होंने बताया कि ‘पॉलिटिकल अफेयर कमेटी की बैठक खत्म होने के बाद 2 दिनों में लिस्ट जारी हो जाएगी। उन्होंने बताया कि कई नए और पुराने नाम लिस्ट में होंगे। बैठक में कई गोपनीय एजेंडों पर चर्चा होगी।’
कांग्रेस का दावा- कई विधानसभा में फर्जी वोटर
इस दौरान उमंग सिंघार ने बीजेपी पर एमपी में वोट चोरी कर सरकार बनाने का आरोप लगाया। कांग्रेस का दावा है कि कई विधानसभा में फर्जी वोटर हैं जिसका खुलासा जीतू पटवारी, उमंग सिंघार, हरीश चौधरी प्रेस कॉन्फ्रेंस में करेंगे। इसके लिए पूरे प्रदेश भर से कांग्रेस ने नेताओं से डाटा मंगवाया है। विधायक और विधानसभा प्रत्याशियों से जानकारी मंगवाई गई है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें