राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। राज्य सभा सांसद ज्योतिरादित्य मध्य प्रदेश के दौरे पर आज भोपाल पहुंच रहे हैं। सिंधिया यहां सीएम शिवराज सिंह चौहान के अलावा मंत्रियों और संघ के नेताओं से मुलाकात करेगें। सिंधिया के दौरे को लेकर सियासी चर्चाएं तेज हो गई है। बीजेपी ने सिंधिया के दौरे को लेकर हर तरह की अटकलों को विराम देने की कोशिश की है।
बीजेपी प्रवक्ता रजनीश अग्रवाल ने कहा कि सिंधियाजी, सीएम, प्रदेश अध्यक्ष के साथ कई नेताओं से मिलेंगे, ये स्वाभाविक है, इसमें कुछ न खोजें। इसमें कुछ खोजने का प्रयास करें तो वो अस्वाभाविक है। जाहिर है जब मिलेंगे तो कई मुददों पर बातचीत तो होगी ही।
इधर कांग्रेस ने दौरे को लेकर सिंधिया पर निशाना साधा है। कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी ने कहा कि सिंधियाजी का आज सड़क इंतजार कर रही है। पहले सड़क पर उतरने की बात करते थे। अब बड़े प्लेन से आते हैं। सिर्फ बड़े लोगों से मीटिंग्स करते हैं। पहले किसान, संविदा शिक्षक, जनता की बात करते थे। कहते थे आपके लिए सड़क पर उतर जाऊंगा। लेकिन इनसे सिंधियाजी का कोई सरोकार नहीं है। सिंधियाजी नेता नहीं अभिनेता हैं।
वहीं सिंधिया के दौरे को लेकर कांग्रेस के वार पर नरोत्तम मिश्रा ने पलटवार करते हुए कहा कि सिंधियाजी ने कांग्रेस को पूरी तरह सड़क पर ला दिया। कांग्रेस अब कहेगी ही क्या।
इसे भी पढ़ें ः MP BJP कार्यसमिति की विवादित सूची जारी, नेताओं की जातियां का उल्लेख वह भी गलत, उमा भारती दरकिनार, कांग्रेस का तंज- “भारतीय जाति पार्टी”
ये है सिंधिया का दौरा
भोपाल पहुंचते ही सिंधिया दोपहर डेढ़ बजे बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा के घर जाएंगे। यहां शर्मा के साथ ही संगठन महामंत्री सुहास भगत से तकरीबन दो घंटे तक उनकी चर्चा होगी। वीडी शर्मा के घर लंच करने के बाद दोपहर साढ़े तीन बजे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात करेंगे। शाम को मंत्री भूपेन्द्र सिंह से मुलाकात के बाद वो शाम 7 बजे संघ कार्यालय जाएंगे। रात 8 बजे मंत्री गोपाल भार्गव के निवास पर डिनर करेंगे। रात्रि विश्राम करने के बाद वे सुबह ग्वालियर के लिए रवाना होंगे। दो दिन तक सिंधिया यहां रहेंगे और विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
इसे भी पढ़ें ः BREAKING : प्लेन हाइजैक कर पाकिस्तान ले जाने की धमकी, एयरपोर्ट अथॉरिटी में मचा हड़कंप, आरोपी गिरफ्तार
हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक