रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा में पक्ष-विपक्ष में वार पलटवार जारी है. इसी बीच बीजेपी विधायक अजय चंद्राकर के बयानों पर मंत्री उमेश पटेल ने सियासी बाण दागे. मंत्री उमेश पटेल ने चर्चा के दौरान भाजपा विधायक ने कहा कि लगता है चंद्राकर जी फ़िल्म आदिपुरुष देखकर आए हैं. वही फ़िल्म जिसमें भाजपा के 4 मुख्यमंत्रियों के नाम डिस्क्लेमर में आते हैं. उसी फ़िल्म में हमारे आराध्य प्रभु हनुमान से ऐसे डायलॉग बुलवाए गए, जो हमारे लिए कष्टदायी है. यह भगवान का अपमान है.
रकार ने माता कौशल्या का मंदिर बनाने का काम किया- पटेल
मंत्री उमेश पटेल ने कहा कि चंद्राकर कहते हैं कि माता कौशल्या छत्तीसगढ़ की बेटी नहीं है. यह बहुत ही पीड़ा दायक है. माता कौशल्या छत्तीसगढ़ की बेटी है. भगवान राम का नाता छत्तीसगढ़ से है. हमारी सरकार ने माता कौशल्या का मंदिर बनाने का काम किया है. रामवन गमन पर काम किया है. रामायण महोसत्व का आयोजन किया है.
माता कौशल्या की जन्म स्थली चंदखुरी नहीं है- चंद्राकर
चर्चा के दौरान ही अजय चंद्राकर ने उमेश पटेल की बातों का खंडन करते हुए कहा कि मैंने कभी नहीं कहा कि माता कौशल्या छत्तीसगढ़ की बेटी नहीं है. मैंने यही कहा कि माता कौशल्या की जन्म स्थली चंदखुरी नहीं है, जिसे बताया जा रहा है.
माता कौशल्या हमारी छत्तीसगढ़ की है- पटेल
उमेश पटेल ने कहा कि इसे लेकर अगर अलग सत्र बुलाएंगे तो चर्चा के लिए तैयार हूं. माता कौशल्या हमारी छत्तीसगढ़ की है और इसे हमें कहेंगे.
नग्न प्रदर्शन करने वालों की तुलना भगत सिंह
उमेश पटेल ने चर्चा के दौरान ही नग्न प्रदर्शन करने वालों की तुलना भगत सिंह से करने पर भी आपत्ति जताई. उन्होंने कहा कि इससे हमें पीड़ा हुई है. इस तरह की तुलना कतई सही नहीं है.
विपक्ष के अविश्वास में कोई दम नहीं है- मंत्री पटेल
उमेश पटेल ने अपने विभागों की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि विपक्ष के अविश्वास में कोई दम नहीं है. मैं अपने विपक्षी साथियों से कहूँगा कि वो अपना प्रस्ताव वापस ले लें. छत्तीसगढ़ सरकार पर जनता का विश्वास है और आगे भी रहेगा.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें,
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक