कुंदन कुमार/पटना: राजद प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा है कि मोहन भागवत अपनी सुविधा अनुसार बयान को बदलते रहते हैं. उन्होंने कहा कि आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत जो देश में जनसंख्या नियंत्रण की बात करते थे. आजकल कुछ और बोलते नजर आ रहे हैं और लोगों को यह सलाह देते नजर आ रहे हैं कि 3 बच्चे कम से कम पैदा करना चाहिए. 

‘राजनीतिक बयान है’ 

निश्चित तौर पर यह बयान उनका राजनीतिक बयान है और जो बयान वो दे रहे हैं. वह कहीं से भी उचित नहीं है. पहले से ही लोग यह कहते रहे की जनसंख्या नियंत्रण पर ध्यान देना चाहिए. सरकार में उनके ही सहयोगी है और मोहन भागवत के इस बयान को लेकर अभी तक सत्ता में बैठे हुए लोग कुछ भी बोल नहीं रहे हैं. 

‘देश का भला होने वाला नहीं है’

इसका मतलब साफ है कि मोहन भागवत कहीं ना कहीं अपने सुविधा अनुसार अपने बयान को बदलते रहते हैं और लोगों को सलाह देते रहते हैं, जो सरकार देश में जनसंख्या नियंत्रण को लेकर करोड़ों रुपया खर्च करती है. इस सरकार से जुड़े हुए लोग अगर देश में इस तरह का अपनी सुविधा अनुसार बयान देते रहेंगे, तो निश्चित तौर पर कभी भी इस देश का भला होने वाला नहीं है. उन्होंने कहा कि सत्ता में बैठे हुए लोगों को यह बताना होगा कि मोहन भागवत ने जो बयान दिया है. जनसंख्या नियंत्रण को लेकर वह कहा तक उचित है.

ये भी पढ़ें- बिहार में 5 जगहों पर नए पीपा पुल का होगा निर्माण, इन जिलों को मिलेगी सुविधा