शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश में धार्मिक यात्रा को लेकर सियासी संग्राम जारी है। मामले को लेकर कांग्रेस और बीजेपी कार्यकर्ता आमने-सामने हो गए। धार्मिक यात्रा को लेकर चल रही बैठक में जमकर हंगामा हुआ है। हंगामे का वीडियो भी सामने आया है।

Read more: मिशनरी स्कूल में तिलक मिटाकर ही बच्चों को प्रवेश: पालकों में आक्रोश, विद्यार्थी परिषद का प्रदर्शन के दौरान पुलिस से झड़पें

बता दें कि 16 जुलाई को नर्मदा स्नान और सलकनपुर दर्शन की धार्मिक यात्रा होनी है। यात्रा को लेकर कम्युनिटी हॉल में बैठक चल रही थी। बैठक के दौरान बीजेपी के कार्यकर्ता पहुंचे। बीजेपी कार्यकर्ताओं के कम्युनिटी हॉल में पहुंचने के बाद दोनों तरफ से जमकर नारेबाजी हुई। कांग्रेस नेताओं ने बीजेपी पर आरोप लगाया है। गोविंदपुरा विधानसभा के बीजेपी कार्यकर्ताओं पर हंगामे के आरोप लगे। हंगामे के वक्त का वीडियो भी सामने आया है। मौके पर पुलिस ने पहुंचकर मामला शांत करवाया। बताया जाता है कि कांग्रेस नेता रविंद्र साहू धार्मिक यात्रा का आयोजन करवा रहे हैं।

Read More: चंद्रयान-3 की सफलता के लिए उज्जैन में अनुष्ठान: कुण्डेश्वर महादेव मंदिर में मॉडल रखकर अभिषेक, डेढ़ माह पहले इसरो प्रमुख ने यहीं की थी पूजा

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus