कुंदन कुमार/पटना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी मां को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा दिए गए कथित आपत्तिजनक बयान ने बिहार की राजनीति में भूचाल ला दिया है। राजधानी पटना सहित राज्य के कई हिस्सों में इस बयान के विरोध में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए हैं। कांग्रेस के बयान की निंदा करते हुए भाजपा नेताओं ने इसे न केवल प्रधानमंत्री का अपमान बताया, बल्कि पूरे देश की मातृशक्ति का अपमान करार दिया।

मामले ने पकड़ा तुल

इस विवाद के बाद पटना के विभिन्न थानों में कांग्रेस नेताओं के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज करवाई गई है। मामले ने तूल तब पकड़ा जब भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने पटना के कुर्जी मोड़ से लेकर सदाकत आश्रम तक जोरदार विरोध मार्च निकाला। लेकिन यह प्रदर्शन अचानक उग्र हो गया जब कुछ भाजपा कार्यकर्ता अपना आपा खो बैठे और सदाकत आश्रम स्थित कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय के मुख्य गेट को तोड़ते हुए परिसर में जा घुसे।

बीजेपी कांग्रेस कार्यकर्ताओं में झड़प

इसके बाद कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच तीखी झड़प शुरू हो गई, जो देखते ही देखते हिंसक झड़प में बदल गई। सड़कों पर जमकर मारपीट और रोड़ेबाजी हुई। स्थिति इतनी बिगड़ गई कि कई गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए गए और दोनों पक्षों के कई कार्यकर्ताओं को चोटें आईं।

पुलिस बोली, होगी कार्रवाई

पुलिस बल मौके पर पहुंचा और स्थिति को काबू में करने के लिए बल प्रयोग करना पड़ा। फिलहाल इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। पुलिस का कहना है कि हिंसा में शामिल लोगों की पहचान की जा रही है और जल्द ही कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

इस घटना ने साफ कर दिया है कि आने वाले चुनावी मौसम में बिहार की राजनीति और अधिक गर्म होने वाली है। पीएम और उनकी मां के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी पर शुरू हुआ यह विवाद अब सड़क से सदन तक पहुंच चुका है और इसके गंभीर राजनीतिक नतीजे देखने को मिल सकते हैं।