राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्यप्रदेश में स्वतंत्रता दिवस के पहले सियासी रंग देखने को मिलेगा। सत्ताधारी बीजेपी विभाजन विभीषिका दिवस मनाएगी। वहीं कांग्रेस बड़ा आंदोलन करेगी। बीजेपी 14 अगस्त को पूरे प्रदेशभर में विभाजन विभीषिका दिवस मनाया जाएगा। बीजेपी की आज होने वाली बैठक में इसका कार्यक्रम तय होगा।

सियासतः “मुख्यमंत्री बनने के लिए लाबिंग कर रहे है डिप्टी सीएम,” कांग्रेस विधायक ने मुख्यमंत्री को लिखी चिट्ठी

वहीं अगस्त क्रांति की तर्ज पर कांग्रेस एमपी में बड़ा आंदोलन करेगी। प्रदेश में बैक टू बैक आंदोलन कांग्रेस करेगी।
1942 की अगस्त क्रांति की तर्ज पर कांग्रेस के प्रदर्शन होंगे। आज से कांग्रेस की अगस्त क्रांति शुरू होगी। आज इंदौर में कांग्रेस का बड़ा आंदोलन होगा। 9 को लहार,13 को उज्जैन और 30 को भोपाल में प्रदर्शन होगा। कांग्रेस के सभी आंदोलन में पार्टी के दिग्गज शामिल होंगे। वादा खिलाफी, कानून व्यवस्था और बेरोजगारी को लेकर कांग्रेस की अगस्त क्रांति होगी।

इंडिगो की उड़ान रद्दः भोपाल से अहमदाबाद जा रही उड़ान तकनीकी खराबी के बाद निरस्त

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m