हेमंत शर्मा, इंदौर। शहर की राजनीति में एक बार फिर साजिश की गंध फैल गई है। पूर्व एमआईसी सदस्य जीतू यादव ने परदेशीपुरा थाने पर आवेदन देकर गंभीर आरोप लगाए हैं कि उन्हें और उनके परिवार को राजनीतिक तौर पर बदनाम करने की सुनियोजित चाल चली जा रही है। धनतेरस के दिन जीतू यादव का बेटा आर्यन यादव अपनी बहू और परिवार के साथ महालक्ष्मी मंदिर रजवाड़ा दर्शन करने गया था। इसी दौरान मंदिर के बाहर दो पक्षों में झगड़ा हो गया, जो देखते ही देखते पत्थरबाजी में बदल गया। इस दौरान एक पत्थर आकर जीतू यादव की गाड़ी के पीछे वाले शीशे पर लगा और कांच टूट गया। घटना के दौरान मौजूद किसी व्यक्ति ने वीडियो बनाकर एक यूट्यूब चैनल को भेज दिया, जहां से वीडियो को तोड़-मरोड़कर इस तरह पेश किया गया जैसे जीतू यादव के बेटे की मौके पर पिटाई हुई हो।
READ MORE: ‘राजनीति से संन्यास ले लूंगा…’, कांग्रेस का बीजेपी के किसान नेताओं को खुला चैलेंज, भाजपा ने सशर्त किया स्वीकार
इस पर जीतू यादव ने कहा “यह मेरे और मेरे परिवार के खिलाफ रची गई गंदी राजनीति है। मेरा बेटा विवाद में शामिल नहीं था, वह सिर्फ परिवार के साथ मंदिर दर्शन करने गया था। वीडियो में वह साफ गाड़ी चलाते हुए नजर आ रहा है, लेकिन साजिश के तहत उसे विवाद में फंसा दिया गया।”
READ MORE: बीजेपी प्रदेश कार्यकारिणी का ऐलान आज! 4 महामंत्री-9 उपाध्यक्ष और 9 मंत्री, इन्हें मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी
उन्होंने पुलिस को चेतावनी देते हुए कहा -“अगर इस मामले में सख्त कार्रवाई नहीं हुई, तो मैं खुद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से शिकायत करूंगा।” “मेरा बेटा अभी पढ़ाई कर रहा है, उसे राजनीति में नहीं लाया गया है। परिवार को राजनीति में घसीटना बेहद नीच और शर्मनाक हरकत है। किसी की सस्ती राजनीतिक रोटी सेंकने के लिए निर्दोष बेटे को बदनाम करना अस्वीकार्य है।” इंदौर की सियासत में अब सवाल उठ रहा है कि क्या यह सिर्फ एक वीडियो का मामला है, या फिर जीतू यादव के परिवार को निशाना बनाने की किसी की बड़ी साजिश की शुरुआत?
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें