शिखिल ब्यौहार, भोपाल। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के वीबी जी राम जी योजना यानी Viksit Bharat – Guarantee For Rozgar and Ajeevika Mission (Gramin) (विकसित भारत गारंटी फॉर रोजगार एंड आजीविका मिशन-ग्रामीण) का नाम ठीक से नहीं बोल पाने को लेकर मध्यप्रदेश में जुबानी जंग जारी है। मामले को लेकर कांग्रेस और बीजेपी वार पलटवार किया है।
बीजेपी बताएं कि मनरेगा मिशन नाम क्यों दिया
कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव कुणाल चौधरी ने राहुल गांधी के राम के नाम से दूरी पर कहा- बीजेपी जनता के मुद्दे को खत्म करना चाहती है, इसलिए इस तरह के तर्क देती है। भाजपा भगवान राम और महात्मा गांधी को आमने-सामने खड़ा करने की कोशिश ना करें। हमारी भगवान राम में आस्था है हमारे आराध्य हैं लेकिन भाजपा राम के पीछे खड़े होकर जनता के मुद्दों को खत्म कर रही है। बीजेपी बताएं कि मनरेगा मिशन नाम क्यों दिया, इस योजना के तहत गरीबों का पैसा बढ़ाना चाहिए था जो कि नहीं हुआ। साथ ही योजना के तहत राज्य पर आर्थिक बोझ डाला गया है क्या मध्यप्रदेश आर्थिक मजबूत है कि इस योजना का संचालन कर पाएगा।
हिंदुस्तान आपको कभी माफ नहीं करेगा
बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा- पूरी कांग्रेस, आप और सोनिया गांधी का परिवार सनातन विरोधी है। आपने और आपके पूर्वजों ने भगवान राम को कल्पना में बताने के लिए हलफनामा न्यायालय में दिया था। आज आप राम बोलने से भी संकोच कर रहे हैं, हिंदू आपको कभी स्वीकार नहीं करेंगे। ऐसी धिक्कार है ऐसी कांग्रेस और नेता पर, मुस्लिम तुष्टिकरण की नीति पर आप चल रहे हैं। यह आपने एक बार फिर साबित कर दिया है। आपने भगवान का अपमान किया है तो आप पूरा हिंदुस्तान अपमान करेगा। जो अपने बयान दिया यह दुर्भाग्यपूर्ण है। आपको देश से माफी मांगनी चाहिए। हिंदुस्तान आपको कभी माफ नहीं करेगा।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


