Political crisis in Himachal: हिमाचल प्रदेश भले ही कांग्रेस ने फतह कर लिया हो, लेकिन मुख्यमंत्री कौन बनेगा, इसको लेकर नाराजगी कम नहीं हो रही है. यहां एक अनार और 100 बीमार होने की स्थिति है. सीएम पद एक है लेकिन दावेदार कई हैं.

हिमाचल के पूर्व सीएम और कांग्रेस के दिग्गज नेता वीरभद्र सिंह की पत्नी प्रतिभा सिंह के साथ ही प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मुख्यमंत्री पद के लिए दावेदारी पेश की है.

अंदरखाने से यह भी खबर आ रही है कि आलाकमान प्रतिभा सिंह को सांसद पद से हटाकर सीएम बनाने के पक्ष में नहीं है. हालांकि प्रतिभा सिंह का कहना है कि विधायकों की बैठक में सीएम के नाम पर फैसला लिया जाएगा.

मुख्यमंत्री के चेहरे के लिए सुक्खू और प्रतिमा सिंह के अलावा और भी कई नाम शामिल किए गए हैं. हिमाचल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रहे मुकेश अग्निहोत्री और उपनेता प्रतिपक्ष हर्षवर्धन चौहान के नाम भी सामने आ रहे हैं, आलाकमान किसे बनाएगा इस पर सबकी नजर है.

हिमाचल प्रभारी राजीव शुक्ला का कहना है कि हमारे 80 फीसदी विधायक शिमला पहुंच चुके हैं, बाकी रास्ते में हैं. शिमला के दूर-दराज के इलाकों से विधायक आने में समय ले रहे हैं, इसलिए बैठक में देरी हो रही है. बैठक शाम 8 बजे विधायक दल की बैठक प्रस्तावित थी, जिसे आगे बढ़ा दिया गया है. सूत्रों के हवाले से खबर यह भी है कि यह मुलाकात रद्द भी हो सकती है.

कांग्रेस कार्यालय पहुंचीं प्रतिभा सिंह
हिमाचल विधानसभा चुनाव में जीत के बाद सीएम प्रत्याशी प्रतिभा सिंह शिमला स्थित राजीव भवन स्थित कांग्रेस कार्यालय पहुंच गई हैं. प्रतिभा सिंह के साथ तीन से चार विधायक मौजूद हैं.

बता दें कि अभी विधायकों का इंतजार किया जा रहा है. लाहौल स्पीति समेत कुछ दूर दराज के इलाकों के विधायक सुबह से ही निकल गए हैं, अभी रास्ते में हैं. यही वजह है कि विधायक दल की बैठक में देरी हो रही है.

रद्द हो सकती है विधायक दल की बैठक
सुखविंदर सिंह सुक्खू और उनके 18 समर्थकों के अज्ञात स्थान पर होने की खबर है. वहीं प्रतिभा सिंह के समर्थकों के शिमला में हंगामे को देखते हुए विधायक दल की बैठक आज रद्द कर हिमाचल के बाहर आयोजित की जा सकती है. इस पर कुछ देर में अंतिम फैसला लिया जाएगा.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus