भोपाल. मध्यप्रदेश की राजधानी में शनिवार का दिन पॉलिटिकल-डे रहा. भारतीय जनता पार्टी ने जहां सरकार बनने की पहली सालगिरह मनाई, वहीं कांग्रेस ने लोकतंत्र सम्मान दिवस के रूप में मनाया. इस दौरान दोनों पार्टी की ओर से विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए.
आज सुबह सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया सुबह भोपाल पहुंचे. उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ स्मार्ट सिटी पार्क में पौधरोपण कर कार्यक्रम की शुरुआत की. सीएम चौहान ने पारिजात तो सिंधिया ने चमेली के पौधे रोपे.
कांग्रेस ने संविधान की प्रस्तावना का किया वाचन
कांग्रेस ने राष्टपिता महात्मा गांधी और डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. कांग्रेस की ओर से प्रदेश के सभी पार्टी कार्यालयों से तिरंगा यात्रा निकाली गई. संविधान की प्रस्तावना का वाचन व वितरण किया गया. कमलनाथ के संदेश का प्रसारण भी किया गया. बता दें कि आज ही के दिन 20 मार्च को कांग्रेस की सरकार गिरी थी. तत्कालीन सीएम कमलनाथ ने पद से इस्तीफा दिया था.
संघ को संविधान पर भरोसा नहीं
वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय ने कहा कि संघ को संविधान पर भरोसा नहीं है. संविधान बनने के बाद संघ ने संविधान की कॉपियों को जलाई थी. उन्होंने कहा कि गांव में जाकर बीजेपी और संघ के लोग कहते हैं किसी को भी वोट दे दों, सरकार बीजेपी की बनेगी. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र विरोधी सरकार के खिलाफ बड़ी लड़ाई लडऩा है.
जनता की खुशहाली के लिए सोच रहे
इस अवसर पर सीएम शिवराज ने कहा कि भ्रष्टाचार के रिकॉर्ड स्थापित करने वाले कमलनाथ सरकार को आज अपदस्थ किया था. प्रदेश की जनता ने 15 महीने में जो बुरे सपने देखें. उन सपनों को अतीत के डिब्बे में रखकर हम जनता की खुशहाली के लिए सोच रहे हैं. सिंधिया ने कहा कि जिस सरकार ने प्रदेश को भ्रष्टाचार का अड्डा बनाया था उसे उखाड़ फेंक दिया गया. मुझे गर्व है कि जिस तरह पीएम मोदी के नेतृत्व में देश प्रगति कर रहा है उसी तरह शिवराज के नेतृत्व में राज्य प्रगति की ओर अग्रसर होगा. सीएम शिवराज जनता की सेवा में नए कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं. उन्होंने कोरोना के बढ़ते संक्रमण पर चिंता जताते हुए लोगों से गाइडलाइन का पालन करने कहा. शनिवार रात 10 से लेकर सोमवार सुबह 6 बजे तक इंदौर, भोपाल और जबलपुर में लॉकडाउन रहेगा. उन्होंने कांग्रेस के संबंध में सिर्फ इतना कहा कि इबारत में लिखी हुई बातें भी जो नहीं पहचान पाए उस दल के बारे में क्या कहे.
बीजेपी के कई विधायक कांग्रेस के संपर्क में
पूर्व मंत्री सज्जन सिंह ने कहा कि लंबे समय से बीजेपी के कई विधायक उनके संपर्क में है. कमलनाथ नहीं चाहते कि खरीद-फरोख्त की सरकार बनें. सिंधिया के कांग्रेस द्वारा लोकतंत्र की हत्या के बयान पर कहा कि वे पिछले एक साल में फुटबॉल की तरह हो गए. उन्हें केंद्र में मंत्री बनाने के नाम पर मोदी, अमित शाह और जेपी नड्डा घुमा रहे हैं. प्रदेश में भू माफिया के खिलाफ चल रही कार्रवाई को उन्होंने दुर्भावनापूर्वक बताया.
झूठी सरकार गई
पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेंद्र सिंह सिसौदिया ने कहा कि 20 मार्च प्रदेश के लिए महत्वपूर्ण दिन है. आज के दिन झूठी कमलनाथ की सरकार गई और सत्य की शिवराज सिंह की सरकार आई थी.
सिंधिया के काफिले के सामने गिरा पुलिस कर्मी
सिंधिया आज सुबह एयरपोर्ट से सरकारी आवास के लिए रवाना हुए. सुरक्षा में तैनात एक पुलिस कर्मी उनके काफिले के सामने आ गया. वाहन की टक्कर से उनके सिर पर चोट लगी. इसे देखकर उन्होंने गाड़ी रुकवाई और चोटिल पुलिस कर्मी के खून पर अपना रुमाल लगाया. कुछ देर बाद घायल कर्मी को उन्होंने अस्पताल भिजवाया.