शिवम मिश्रा, रायपुर। जगदलपुर में प्रधानमंत्री आवास योजना पर सियासी बवाल छिड़ गया है. योजना के नाम पर किए गए भ्रष्टाचार पर कार्रवाई की मांग को लेकर बीजेपी प्रतिनिधिमंडल ने की राज्यपाल से मुलाक़ात की. राज्यपाल ने बस्तर कलेक्टर-एसपी से फोन पर चर्चा कर सात दिनों में समाधान का आश्वासन दिया.

प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, अजय चंद्राकर, केदार कश्यप की अगुवाई में भाजपा के प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल अनुसुईया उइके से मुलाकात की. धरमलाल कौशिक ने कहा कि गम्भीर विषय को लेकर राज्यपाल को ज्ञापन दिया है. प्रशासन की भूमिका भ्रष्टाचारियो को बचाने वाली है.

प्रधानमंत्री आवास के लिए पार्षद ने 40-40 हज़ार रुपए ले लिए लेकिन जब पैसा वापस मांगा गया तो नहीं दिया.बीजेपी के नगर बंद के दौरान प्रशासन ने नंगा नाच किया. सरकार के संरक्षण में प्रशासन अपराधी को बचाने का काम कर रहा है. वहीं पीड़ित महिला झरना बघेल ने कहा कि घर दिलाने के नाम पर पैसा मांगा था, लेकिन घर नहीं दिया गया.

इसे भी पढ़ें : झीरम घाटी हत्याकांड मामला; आज हुई हाईकोर्ट में सुनवाई, फैसला सुरक्षित, जाने किसने NIA एक्ट को अपवाद बताया

जगदलपुर नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष संजय पांडेय ने कहा कि आडियो-वीडियो में खुद पार्षद ने ये स्वीकार किया था कि प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर पैसा मांगा है. सांसद-विधायकों का भी नाम लिया है, इसलिए शिकायत के बाद भी पुलिस अपराध दर्ज नहीं कर रही है.

Read more : South Korea Issues Fresh Apology After Being Summoned by MEA