कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। ग्वालियर में महापुरुषों की तस्वीरों पर राजनीति देखने मिली है। नगर निगम में बीजेपी से नेता प्रतिपक्ष हरिपाल यादव द्वारा परिषद भवन में सिंधिया रियासत के तत्कालीन महाराज जीवाजी राव सिंधिया की तस्वीर पर जमी धूल को अपने हाथों से साफ किया,वहीं नगर सरकार में सत्ता पक्ष से कांग्रेस के पार्षद मनोज सिंह राजपूत ने इसे नौटंकी बताया है।
दरअसल फूलबाग स्थित निगम परिषद भवन में सिंधिया रियासत के तत्कालीन महाराज और मोदी सरकार में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के दादा जीवाजी राव सिंधिया की तस्वीर लगी हुई है। वहीं पास में ही पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भी बड़ी तस्वीर दीवार पर लगी है। गुरुवार को परिषद भवन में जब नेता प्रतिपक्ष हरिपाल यादव ने जीवाजी राव सिंधिया की तस्वीर पर धूल की जमी हुई मोटी परत और वहीं दूसरी ओर पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की तस्वीर को साफ देखा तो हैरानी जाहिर की। इस स्तिथि को देखकर वह खुद उसे साफ करने में जुट गए। इस दौरान पक्ष-विपक्ष के काफी पार्षद भी मौजूद थे।
बीजेपी ने तस्वीर नहीं साफ़ करने का लगाया आरोप
हरिपाल ने दोनों तस्वीरों की सफाई में अंतर होने पर बड़ा आरोप लगाया है, उनका कहना है कि ग्वालियर नगर निगम में नगर सरकार कांग्रेस पार्टी की है। ऐसे में अधिकारी कर्मचारी उनके इशारे पर काम करते हैं। यही वजह है कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की तस्वीर को साफ किया जाता रहा, वहीं दूसरी ओर जीवाजी राव सिंधिया की तस्वीर पर धूल जमा होती रही। बीजेपी सभी महापुरुषों का सम्मान करती है यही वजह है कि जीवाजी राव सिंधिया की तस्वीर पर जमी धूल को साफ किया,यदि इंदिरा गांधी जी की तस्वीर पर भी धूल जमी होती तो उसे भी साफ किया जाता।
कांग्रेस ने किया पलटवार
इन आरोपों पर नगर सरकार में काबिज कांग्रेसी पार्षद मनोज सिंह राजपूत ने पलटवार किया है। उनका कहना है कि कांग्रेस पार्टी सभी महापुरुषों का सम्मान करती है। भूल चूक से जीवाजी राव सिंधिया जी की तस्वीर साफ नहीं हो पाई होगी,लेकिन नेता प्रतिपक्ष बीजेपी पार्टी के हैं तो उन्हें नौटंकी करने में मजा आता है। पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और जीवाजी राव सिंधिया के बीच अंतर नहीं किया जा सकता है, दोनों ही सम्मानीय महापुरुष है। बहरहाल इस वाक्ये के बाद अंचल में एक नई सियासी हवा देखी जा रही है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें