शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्यप्रदेश में मिशन 2023 की तैयारी शुरू हो गई है। चुनावी साल में सत्ता के लिए विभिन्न राजनीतिक पार्टियों में गठबंधन भी हो रहे हैं। इसी कड़ी में मध्यप्रदेश में आगामी विधान चुनाव बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी), गोंडवाना गणतंत्र पार्टी (जीजीपी) और राष्ट्रीय समानता दल मिलकर चुनाव लडेंगे। यह जानकारी तीनों पार्टी की संयुक्त प्रेसवार्ता में दी गई है। एमपी में बसपा और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के बीच सीटों का बंटवारा हो गया है। 52 सीटों पर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी और 178 सीटों पर बसपा चुनाव लड़ेगी।

बीएसपी के केंदीय कोर्डिनेटर और राज्य सभा सांसद रामजी गौतम ने प्रेसवार्ता में बताया कि बीएसपी, जीजीपी और राष्ट्रीय समानता दल का एमपी में चुनावी गठबंधन हुआ है। बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने यह निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सरकार बनाने का प्रयास करेंगे। प्रदेश में बड़ी आबादी आदिवासी, एससी, एसटी और ओबीसी की है। इन वर्गों के मुद्दों के आधार पर चुनाव होगा। सर्वे के आधार पर टिकटों का वितरण होगा। प्रदेश में लगातार अपराध, पिछड़ों का शोषण, भ्रष्टाचार बढ़ रहा है। आदिवासी और पिछड़ों की सीटों पर फोकस होगा। शिक्षा, चिकित्सा, भयमुक्त मध्यप्रदेश समेत अन्य मुद्दों पर जनता से वोट मागेंगे।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus