शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्यप्रदेश में उच्च शिक्षा (UG) पाठयक्रम में धर्म की शिक्षा को लेकर सियासी महाभारत शुरू हो गई है। इस विषय को लेकर कांग्रेस और बीजेपी में आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है। कांग्रेस के आरोप पर बीजेपी ने पलटवार किया है।

कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता आनंद जाट ने कहा कि- गीता, रामायण, वेद, उपनिषद सभी पढ़ाई जाने चाहिए। गुरु ग्रंथ साहिब पढ़ाया जाना चाहिए। बाइबल और कुरान भी पढ़ाई जाए, लेकिन जो बीजेपी के नेता है जो भ्रष्टाचार कर रहे हैं जो सांप्रदायिकता फैला रहे हैं उन्हें कौन सी शिक्षा दी जाए। मध्यप्रदेश की सरकार को यह भी सोचना चाहिए, ताकि व्यापमं घोटाला दोबारा ना हो,नर्सिंग घोटाला दोबारा ना हो, नीट जैसी गड़बड़ियों पर रोक लगे। उन्होंने पूछा है कि- भ्रष्ट नेता को क्या पढ़ाएंगे सरकार यह भी तो बताएं ?

सनातन कि जब-जब बात होगी इनको दिक्कत

बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता मिलन भार्गव ने कहा कि- भारतीय परंपरा और संस्कृति में शिक्षा का महत्व रहा है। कांग्रेस ने आक्रांताओं को पढ़ाया, जिन्होंने संस्कृति को रौंदा। आज कांग्रेस को दर्द हो रहा है। सनातन कि जब-जब बात होगी इनको दिक्कत होगी।धार्मिक ग्रंथ सिर्फ ग्रंथ नहीं है जीवन शैली को सिखाते हैं। एबीवीपी राष्ट्रीय मंत्री शालिनी वर्मा बोली कि- अब तक मुगलकाल को महान बताते आए हैं। हम छात्रों की मानसिकता को मुगल काल से भरा गया। शिक्षा के जरिए एक वर्ग के प्रति सम्मान बढ़ाने का प्रयास किया गया। राष्ट्रीय शिक्षा नीति हो या राज्यों की सरकार अब सत्य के साथ राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर अमल कर रहे हैं, यह सराहनीय कदम है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इसकी सराहना करता है।

ऐसे हुआ करोड़ों का भ्रष्टाचारः ठेकेदार के बेटे को बनाया चीफ फाइनेंस ऑफिसर, विजिलेंस अधिकारी के बंगले पर खर्च किए

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m