हेमंत शर्मा, इंदौर। इंदौर में मुख्यमंत्री की यात्रा और क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी की बैठक ने सियासी पारा चढ़ा दिया है. खास तौर पर क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी की बैठक में कांग्रेस विधायकों को आमंत्रित नहीं किए जाने पर राजनीति तेज हो गई है. कांग्रेस नेता एवं पूर्वमंत्री जीतू पटवारी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के इस व्यवहार की निंदा की है.
पूर्व मंत्री जीतू पटवारी का कहना है कि महामारी जैसे गंभीर मुद्दे पर इस तरह की राजनीति उचित नहीं कही जा सकती. इससे पहले जीतू पटवारी क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी में शामिल होने भी पहुंचे थे, लेकिन अधिकारियों ने उन्हें आमंत्रण नहीं होने का हवाला देकर लौटा दिया था.
इसे भी पढ़ें ः MP के इस जिले में हो रही KBC के प्रोमो की शूटिंग, फिल्म निर्माताओं को पसंद आ रही यह लोकेशन
दरअसल, कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी इस बैठक में शामिल होने पहुंचे भी थे, लेकिन अधिकारियों ने उन्हें आमंत्रण नहीं होने का हवाला देकर लौटा दिया था. जिसके बाद जीतू पटवारी ने अन्य स्थानीय कांग्रेस नेताओं के साथ मिलकर मीडिया से चर्चा की. इस दौरान जीतू पटवारी ने कहा कि आम जनता से जुड़े गंभीर मुद्दे पर कांग्रेस विधायकों के साथ इस तरह का व्यवहार करना जनादेश का अपमान है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हर समय सकारात्मक शैली में ही अपनी बात रखी है. बावजूद उसके मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का यह व्यवहार निंदा की श्रेणी में आता है.
इसे भी पढ़ें ः डिप्टी रेंजर और वनरक्षक रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार, तेंदू पत्ता फड़ दिलाने के बदले मांगें थे 4 हजार
जीतू पटवारी ने कहा कि कोरोना के इस बुरे दौर में ऑक्सीजन टैंकर के ड्राइवर से बात करने का दावा करने वाले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान यदि ताकत से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से चर्चा करते तो शहर में ऑक्सीजन को लेकर हाहाकार नहीं मचता. उन्होंने यह भी सवाल उठाया है कि आखिर तमाम दावों के बीच ऑक्सीजन प्लांट का काम अब तक पूरा क्यों नहीं हो पाया.
इसे भी पढ़ें ः नाबालिग छात्रा के साथ 9 महीने तक गैंगरेप, 3 किशोर सहित 4 आरोपी गिरफ्तार
आपको बता दें कि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शनिवार को धन्यवाद इंदौर कार्यक्रम में शरीक होने आए थे. जहां उन्होंने इंदौर को अदभुत शहर बताया. सीएम ने कहा इंदौर स्मार्ट सिटी में नम्बर वन है, स्वच्छता में नम्बर वन है. कोविड को कंट्रोल करने में सामूहिकता में भी इंदौर प्रथम रहा है. जनप्रतिनिधि और जनता ने क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी के रूप में जो काम किया वह काम भी अद्भुत है. आज मैं इंदौर को धन्यवाद देने आया हूं, प्रणाम करने आया हूं और मैंने यह प्रार्थना भी की है कि कोविड-19 का संकट अभी टला नहीं है. सावधान रहने की जरूरत है.
इसे भी पढ़ें ः कमलनाथ ने बिजली को लेकर CM पर साधा निशाना, सरकार की ईस्ट इंडिया कंपनी से की तुलना
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक