नई दिल्ली। केरल कांग्रेस में असंतोष के कारण एक बार फिर इस्तीफों की बाढ़ आ गई है. कांग्रेस पार्टी में दरारें पड़ने लगी है. केरल महिला कांग्रेस अध्यक्ष लतिका सुभाष ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने केरल विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारों को बांटे गए टिकट को लेकर असंतोष जताया है. इतना ही नहीं उन्होंने विरोध जताने के लिए केरल कांग्रेस कमेटी मुख्यालय के सामने मुंडन भी कराया है.

इसे भी पढ़ें: पांच राज्यों के प्रचार में ‘राजा’ ‘महाराजा’ को नो इंट्री, स्टार प्रचारकों की लिस्ट में कांग्रेस और भाजपा ने नहीं दी जगह

दरअसल, बीजेपी और कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की सूची जारी की है. लतिका सुभाष ने महिलाओं को आवंटित सीटों की घटती संख्या पर इस्तीफा दे दिया है. इतना ही नहीं लतिका सुभाष मीडिया के सामने रो पड़ीं. लतिका ने सीट न मिलने का दर्द भी साझा किया. इसके पहले अबतक कांग्रेस में ऐसा विरोध देखने को नहीं मिला,  लेकिन जो केरल में देखने को मिला. उसे देखर कांग्रेस में पड़ती दरारें सामने आ रही हैं.

रमणी पी नायर ने भी सौंपा इस्तीफा

जानकारी के मुताबिक यूनाइेड डेमोक्रेटिक फ्रंट के उम्मीदवारों में महिलाओं को सीटें नहीं मिली है. महिलाओं के नाम शामिल नहीं होने से असंतुष्ट होकर लतिका ने इस्तीफा दे दिया. उनका कहना है कि सूची में महिलाओं को समुचित प्रतिनिधित्व नहीं मिला है. लतिका ने कहा कि वे एतमुन्नूर सीट चाहतीं थी, लेकिन रमणी पी नायर का नाम भी ठुकरा दिया गया. इसके बाद नायर ने भी पार्टी से इस्तीफा दे दिया.

कांग्रेस में आई इस्तीफों की बाढ़

सूची जारी होने के बाद केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी से कई लोगों ने एक साथ इस्तीफा दे दिया. इसके अलावा जिला कांग्रेस कमेटी से भी 23 लोगों ने इस्तीफा दिया. कांग्रेस ने 9 महिला उम्मीदवारों को टिकट दिया है. सीपीएम ने 12 महिलाओं को और बीजेपी ने 15 महिलाओं को टिकट दिया है. इसी को लेकर कांग्रेस महिलाओं ने इस्तीफों की बाढ़ ला दी है.