मनेंद्र पटेल, दुर्ग। मैनपाट में भारतीय जनता पार्टी ने चिंतन और प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया था. पार्टी के विधायकों और सांसदों के लिए,आयोजित शिविर के समाप्त होने के बाद भी राजनीतिक बयानबाजी जारी है. कांग्रेस ने भाजपा के इस शिविर को जहां मौज-मस्ती बताया, तो वहीं दूसरी ओर भाजपा ने इसे संगठन मजबूती का जरिया बताया है.
शिविर को लेकर दुर्ग सांसद और भाजपा नेता विजय बघेल ने कहा कि भाजपा एक सिद्धांतवादी पार्टी है, जो राष्ट्र और जनहित को सर्वोपरि मानती है. उन्होंने कहा कि इस प्रकार के शिविर समय-समय पर नए निर्वाचित जनप्रतिनिधियों के लिए आयोजित किए जाते हैं, ताकि उन्हें पार्टी की विचारधारा, संगठनात्मक कार्यशैली और महापुरुषों के सिद्धांतों की गहराई से जानकारी दी जा सके. बघेल ने बताया कि शिविर में महापुरुषों के आदर्शों और विचारों को आत्मसात करने पर विशेष बल दिया गया.

वहीं दूसरी ओर भिलाई नगर के कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव ने इस शिविर को लेकर भाजपा पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि यह शिविर असल में सिर्फ मौज-मस्ती और घूमने-फिरने के लिए था. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा की नीति और नियत सिर्फ चुनाव जीतने तक सीमित है. यादव ने यह भी आरोप लगाया कि इस शिविर में चुनावी रणनीति के तहत मतदाता सूची में गड़बड़ी, नाम कटवाने और चुनाव को प्रभावित करने जैसी बातों पर चर्चा की गई. उन्होंने कहा कि मैनपाट जैसी खूबसूरत जगह को भ्रमण स्थल बनाकर जनता को गुमराह करने की कोशिश की जा रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें