शब्बीर अहमद, भोपाल। ‘ऑपरेशन पंचर’ (operation puncture) पर सियासी बयानबाजी तेज हो गई है। शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार (Education Minister Inder Singh Parmar) ने स्कूलों में बांटने वाली साइकिलों की बरबादी का सीधा आरोप कमलनाथ सरकार पर लगाया है। शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा कि इसके लिए अधिकारी नहीं कमलनाथ सरकार जिम्मेदार है। कमलनाथ सरकार में बच्चों से ज्यादा साइकिल खरीदी गई थी।

इसे भी पढ़ेः एमपी विधानसभा का छठवां दिन: आज सदन में सुनाई देगी ऑपरेशन पंचर की गूंज, इधर बीजेपी विधायक दल की सीएम निवास में आज शाम को बैठक

बता दें कि मध्यप्रदेश का विधान सभा सत्र के छठवें दिन प्रदेश की बहुचर्चित साइकिल वितरण का मुद्दा “ऑपरेशन पंचर” गूंजा। विधानसभा की पूर्व उपाध्यक्ष हिना कांवरे (former Deputy Speaker Hina Kavre) साइकिल का मुद्दा उठाई।

इसे भी पढ़ेः BIG BREAKING: भोपाल में गिरफ्तार आतंकवादियों पर बड़ा खुलासा, त्रिपुरा के रास्ते भारत आए थे आतंकी, दलालों को 4-4 हजार रुपए देकर की घुसपैठ

मामले में स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर परमार ने Lalluram.Com से बात करते हुए कहा कि मामले की जांच की जा रही है। साइकिलों के बरबाद होने के जिम्मेदार कमलनाथ सरकार है। बच्चों से ज्यादा साइकिल कमलनाथ सरकार में खरीदी गई थी। ज्यादा साइकिल खरीद गई इसलिए बर्बाद हो गई। कोविड के कारण पिछले 2 साल से साइकिल वितरण योजना बंद थी। पुरानी साइकिल इसलिए नहीं बाटी क्योंकि आधे बच्चों को मिलती आधों को नहीं। अधिकारियों पर कार्रवाई का सवाल नहीं उठता, इसके लिए कमलनाथ सरकार जिम्मेदार है। इंदर सिंह परमार ने माना साइकिल बड़ी संख्या में खराब हुई है। शिक्षा मंत्री ने कहा कि जो साइकिल ठीक है उनके पार्ट्स निकालकर इस्तेमाल किया जाएगा।

इसे भी पढ़ेः प्रज्ञा ठाकुर को प्रताड़ित करने का एक और मामलाः सांसद ने कोर्ट में दर्ज कराया अपना बयान, बोलीं- मुस्लिम वर्ग दुश्मन मानकर करता है टारगेट

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus