शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में पटवारी भर्ती परीक्षा (MP Patwari Exam) को लेकर एक बार फिर सियासी बवाल मच गया। कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस (MP Congress Press Conference) कर प्रदेश सरकार से पांच सवाल पूछे हैं। साथ ही कहा- कमलनाथ (Kamal Nath) की सरकार बनी, तो एमपी में होने वाली सरकारी भर्ती परीक्षाओं की नए सिरे से जांच करवाएंगे।

कांग्रेस ने राज्य सरकार के खिलाफ निशाना साधते हुए कहा कि सीएम बतायें, पटवारी भर्ती परीक्षा में भ्रष्टाचार कर बच्चों के भविष्य पर रोक लगाने का जिम्मेदार कौन है ? भारतीय जनता पार्टी (MP BJP) ने पटवारी के पद कितने करोड़ में बेचे। इसके साथ ही कांग्रेस ने इन पांच बिंदुओं पर सरकार से जवाब मांगा है।

MP में गधों को दिलाई पटवारी पद की शपथ: गले में तख्ती लटका कर तहसील पहुंचे NSUI कार्यकर्ता, सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर परीक्षा रद्द करने की मांग

  • क्या यह सच है कि एक सदस्यीय जांच आयोग को अभी तक दफ्तर नहीं दिया गया है, यदि दफ्तर नहीं दिया गया है तो क्या व्यापमं के कार्यालय में जाकर भाजपा ने उन्हें जांच करने के लिए निर्देशित किया है ? क्या बीजेपी कार्यालय में कोई जगह उनको दी जा रही है, इस बात का जवाब भाजपा दे?
  • इस मामले को लेकर जांच आयोग की आड़ में क्या गिरफ्तारियां टालने की कोशिश की गई है ? अब तक कितनी गिरफ्तारियां इस मामले में हुई हैं इसका जवाब दे?
  • लाखों बच्चों के भविष्य पर प्रश्नचिन्ह लगाते हुए भर्ती पर रोक लगाई गई तो किन भाजपा नेताओं का इसके पीछे हाथ है ?
  • जांच आयोग की ओर से अब तक क्या कोई प्राथमिक रिपोर्ट जारी की गई है और अगर नहीं तो कब तक यह रिपोर्ट जारी कर दी जाएगी, इसका जवाब दे ?
  • 9 हजार पटवारियों की भर्ती में भारतीय जनता पार्टी ने कितने करोड़ का खेल किया है और प्रति पटवारी कितने लाख की बोली लगाई गई है। इस बात का जवाब भाजपा और उसके नेता दें ?

कांग्रेस ने कहा कि परीक्षा में हुई गड़बड़ी का जनता पर गलत प्रभाव पड़ा है। ग्वालियर (Gwalior) में प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) की सभा हुई, जिसमें लाखों लोग मौजूद थे। वे पटवारी परीक्षा की गड़बड़ी पर कुछ बोलना चाहतीं थी। प्रियंका ने एक शब्द कहा ‘पटवारी’ इसके बाद एक लाख पब्लिक एक साथ खड़े होकर चिल्ला पड़ी कि यह बड़ा घोटाला है। इससे जाहिर है कि जनता पर इसका गलत इंप्रेशन पड़ा है।

MP पटवारी परीक्षा गड़बड़ी मामले से जुड़ी बड़ी खबर: HC के रिटायर्ड न्यायाधीश करेंगे मामले की जांच, 31 अगस्त तक सरकार को रिपोर्ट सौंपने के निर्देश

बता दें कि पटवारी भर्ती परीक्षा में टॉप टेन में से 7 बच्चों का सेंटर एनआरआई कॉलेज (NRI College) ग्वालियर था। जिसमें 9000 चयनित अभ्यर्थियों में से लगभग 1 हजार चयनित अभ्यार्थियों ने एनआरआई सेंटर से टॉप किया हैं। रिजल्ट (MP Patwari Exam Result) आने के बाद से ही परीक्षा में फर्जीवाड़े के आरोप लग रहे है। कांग्रेस ने शिवराज सरकार पर घोटाले का आरोप लगाया, तो वहीं छात्र भी परीक्षा में धांधली का आरोप लगाते हुए सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करते नजर आए। वहीं परीक्षा में धांधली के आरोपों के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chauhan) ने भर्ती पर रोक लगा दी है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus