राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। दमोह उप चुनाव में मिली हार के बाद बीजेपी के भीतर सियासी हलचलें तेज हो गई है। इस सियासी हलचल का केन्द्र बिन्दु सरकार में नंबर दो की हैसियत रखने वाले सूबे के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा हैं। वहीं कैलाश विजयवर्गीय और केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने भी प्रदेश में अपनी सक्रियता बढ़ा दी है। नेताओं के बीच डिनर डिप्लोमेसी, चाय पर चर्चा के साथ ही मेल मिलाप भी तेज हो गए हैं। इसे प्रदेश में बीजेपी के अंदर एक नए सियासी समीकरण के रुप में देखा जा रहा है।

पिछले सप्ताह मध्य प्रदेश बीजेपी का संगठन प्रहलाद पटेल के दिल्ली निवास पर चाय पीने गया था। पटेल के निवास पर हुई बैठक में प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, संगठन महामंत्री सुहास भगत पहुंचे थे। इससे पहले दमोह उपचुनाव के बाद प्रहलाद पटेल बीजेपी प्रदेश कार्यालय पहुंचे थे। वहीं बंगाल चुनाव के बाद से कैलाश विजयवर्गीय ने भी मध्य प्रदेश में अपनी सक्रियता बढ़ा दी है। दो दिन पहले विजयवर्गीय गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के बंगले गए थे।

वहीं अब प्रभात झा भी नरोत्तम मिश्रा से मिलने उनके निवास पहुंचे थे। दोनों के बीच चाय के साथ चर्चा हुई। मुलाकात के बाद प्रभात झा ने कहा कि यहां नहीं आएंगे तो कहां जाएंगे। नरोत्तमजी ग्वालियर के हैं। सामान्य भेंट करने आया था। पहले भी आता रहा हूं।

बीजेपी में बड़े नेताओं की हो रही मीटिंग्स को लेकर प्रभात झा ने कहा कि हमारा भाव क्लियर है। हम मंत्रियों से नहीं मिलेंगे तो किस से मिलेंगे। प्रदेश अध्यक्ष से नहीं मिलेंगे तो किस से मिलेंगे। कोरोनकाल में मीटिंग्स के सवाल पर उन्होंने कहा कि मिलने जुलने में कोई दिक्कत नहीं है। दो गज की दूरी के साथ मुलाकात हो सकती है। हम तो पहले भी सक्रिय थे आज भी हैं। अभी पूरी पार्टी सेवा में लगी है।
मुख्यमंत्री रात दिन लगे हैं। मुख्यमंत्री रात एक बजे तक काम कर रहे हैं। मैं उनको प्रदेश का सबसे बड़ा कोरोना वॉरियर मानता हूं।

उधर आज नरोत्तम मिश्रा ने नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह से मुलाकात की। नरोत्तम मिश्रा के मुलाकात के बाद अरविंद भदौरिया नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह के निवास पर पहुंचे। इस दौरान नेताओं की बंद कमरे में अलग-अलग चर्चा हुईं। नेताओं के बीच हो रही मेल मुलाकात के बाद सियासी गलियारे में चर्चाएं तेज हो गई है। ऐसे में चर्चा यही है कि क्या सूबे में नेतृत्व बदलने की सुगबुगाहट चल रही है?

हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें