कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्यप्रदेश में हाल ही में कांग्रेस विधायक (Congress MLA) का अश्लील वीडियो (alleged audio) के बाद अब पूर्व मंत्री का कथित ऑडियो वारयल होने के बाद सियासी बवाल मच गया है। सोशल मीडिया पर वायरल कथित ऑडियो को पूर्व मंत्री इमरती (former minister Imrati) का बताया जा रहा है। लल्लूराम डॉट काम इस ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है।

जानकारी के अनुसार ग्वालियर जिले के डबरा में ऑडियो वायरल हुआ है। एक ऑडियो में बातचीत में एक महिला ने कहते सुनाई पड़ रही है कि- उसको पहले वीडियो भेजो, बोलो देख ले, फिर डिलीट कर दो और बोलो कि रुपए दे या इस वीडियो को वायरल करेंगे। इसी प्रकार दूसरे ऑडियो में बातचीत में महिला ने कहा- आप पता लगाना अशोक को छोड़कर बाकी कांग्रेसी इसके खिलाफ है, इसको टिकिट मिला तो सब कांग्रेसी इमरती देवी का काम करेंगे। ऑडियो पूर्व मंत्री इमरती देवी का बताया जा रहा है। वे कांग्रेस विधायक (MLA) सुरेश राजे के सिलसिले में बात कर रही है।

Read more- सागर में दलित की हत्या पर सियासत: पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे कांग्रेसी, पुलिस प्रशासन पर कार्रवाई में लापरवाही का आरोप, आंदोलन की दी चेतावनी

बता दें कि पिछले सप्ताह कांग्रेस विधायक सुरेश राजे का अश्लील वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो वायरल होने के बाद विधायक राजे ने अपनी सफाई में अज्ञात लोगों पर 50 लाख रुपए मांगने का आरोप लगाया था। मामले को लेकर प्रदेश सहित जिले और डबरा की राजनीति में सियासी बवाल मचा हुआ है।

Read more- MP में चुनाव से पहले सरकार को घेरने की रणनीतिः कांग्रेस ने CS बैंस और आजीविका मिशन CEO के खिलाफ लोकायुक्त में की शिकायत

Read more- प्रवासी विधायक का फीडबैकः एक लाख से अधिक वोटों से जीतेंगे सीएम शिवराज, UP MLA चंद्रपाल सिंह का दावा

इमरती ऑडियो में ब्लैकमेलर को डायरेक्शन दे रही

पूर्व मंत्री इमरती के कथित वायरल ऑडियो के बाद डबरा से कांग्रेस विधायक सुरेश राजे का बड़ा बयान सामने आया है। कहा कि ऑडियो इमरती का ही है। मेरे खिलाफ षड्यंत्र किया गया है। जो लोग दूसरों के लिए गड्ढे खोदते है, वो खुद ही गड्ढे में गिर जाते है। इमरती ऑडियो में साफ साफ ब्लैकमेलर को डायरेक्शन दे रही है। कुछ जयचंद हमारी पार्टी के भी इसमें शामिल है, वो भी जल्द बेनकाब होंगे। अब मेरी जान को भी खतरा है, पुलिस अधिकारियों से सुरक्षा की मांग करूंगा। पार्टी आलाकमान, कानूनविदों से चर्चा की है, जल्द कदम उठाऊंगा।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus