
शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश में कांग्रेस की राजनीति में फिर एक बार सियासी हलचल बढ़ गई है। इसकी कड़ी में प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और विधानसभा में नेता प्रतिक्ष उमंग सिंघार को दिल्ली तलब किया है। दोनों नेता दिल्ली पहुंच भी गए हैं। बताया जाता है कि कल पूर्व सीएम कमलनाथ ने हरीश चौधरी से दिल्ली में मुलाकात की थी। उनके मुलाकात के बाद दोनों नेताओं को दिल्ली तलब किए जाने को राजनीतिक पंडित शिकवा-शिकायत की कड़ी से जोड़कर देख रहे हैं। राजनीतिक पंडित की मानें तो कमलनाथ ने प्रदेश प्रभारी से दोनों नेताओं की शिकायत की होगी इसलिए दिल्ली बुलाया आया है। हालांकि उनके दावे में कितनी सच्चाई है यह तो नेताओं के दिल्ली से वापसी के बाद पता चलेगा।
बताया जाता है कि दिल्ली बुलावे पर पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार पहुंचे है। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ग्वालियर दौरे से सीधे पहुंचे है। प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी की दोनों नेताओं से मुलाकात हुई है। मुलाकात में क्या और किस विषय पर चर्चा हुई इसकी जानकारी फिलहाल नहीं मिल पाई है लेकिन दोनों नेताओं के दिल्ली दौरे को लेकर प्रदेश में सियासी चर्चा जोरों पर है।
रमजान में खरीदी पर सियासतः कांग्रेस विधायक आरिफ बोले- किसी भी मुस्लिम संस्थान ने ऐसा कोई फैसला नहीं

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें