कर्ण मिश्रा, ग्वालियर. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 में भारतीय जनता पार्टी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज कर एक बार फिर सत्ता हासिल की है. बीजेपी ने 163 सीट, कांग्रेस ने 66 और एक सीट पर भारत आदिवासी पार्टी ने अपना परचम लहराया है. बंपर जीत के बाद बीजेपी में सीएम फेस की सुगबुगाहट तेज हो गई है. अब सियासी गलियारों में एक ही चर्चा कौन बनेगा मुख्यमंत्री ? शिवराज समेत कई नामों पर चर्चा जारी है.
इसी बीच केंद्रीय कृषि मंत्री एवं दिमनी से विधायक नरेंद्र सिंह तोमर अचानक दिल्ली रवाना हुए. तोमर देर रात दिल्ली के रवाना हुए. मुरैना जिले की दिमनी सीट से विधायक बनने के बाद केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर देर रात दिल्ली रवाना हुए. तोमर भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के कॉल पर दिल्ली पहुंचे. तोमर के अचानक दिल्ली दौरे को लेकर कई तरह की कयासबाजियां शुरु हो गईं हैं. हालांकि यह भी कहा जा रहा है कि संसद का शीतकालीन सत्र में शामिल होने पहुंचे हैं.
प्रदेश में सीएम फेस को लेकर मुख्य रूप से चार नाम चल रहे हैं. जिसमें शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, ज्योतिरादित्य सिंधिया और वीडी शर्मा का नाम शामिल है. हालांकि केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल, कैलाश विजयवर्गीय के नामों पर भी चर्चाओं का बाजार गर्म है.
MP ELECTION RESULT 2023: रीवा और मऊगंज की 8 में से 7 सीटों पर BJP, कांग्रेस ने एक सीट पर जमाया कब्जा
बता दें कि इस बार भाजपा ने सत्ता में रहते बिना सीएम फेस घोषित किए चुनाव लड़ा. भाजपा के कई दिग्गज चुनाव जीते हैं. केंद्रीय मंत्री, सांसद, राष्ट्रीय महासचिव चुनाव में बंपर जीत दर्ज की है. प्रहलाद पटेल, कैलाश विजयवर्गीय, नरेंद्र सिंह तोमर चुनाव जीतकर आये हैं. वहीं भाजपा के सांसद और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के नामों पर भी चर्चाओं का बाजार गर्म है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक