दिल्ली। भले ही देश में कोरोना वैक्सीन का पता ना हो लेकिन सरकारों ने इसको लेकर जमकर राजनीति शुरू कर दी है।
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी ने कोरोना महामारी की वैक्सीन को लेकर बड़ा एलान किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि जब कोरोना वैक्सीन तैयार हो जाएगी तो राज्य के सभी लोगों को यह मुफ्त उपलब्ध कराई जाएगी। तमिलनाडु वैसे कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों में से एक है। यहां इस महामारी के चलते दस हजार से भी ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।
तमिलनाडु में अब तक कोरोना संक्रमण के लगभग सात लाख से भी ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। इनमें सक्रिय मामलों की संख्या पैंतीस हजार के करीब है। गौरतलब है कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी अपने राज्य में लोगों को मुफ्त कोरोना वैक्सीन देने का आश्वासन थमा दिया है। जबकि अभी कोरोना वैक्सीन का दूर दूर तक अता पता नहीं है। माना जा रहा है कि अन्य राज्य भी कोरोना वैक्सीन को लेकर जनता को लॉलीपॉप देना जल्द ही शुरू करेंगे।