Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले, दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आम आदमी पार्टी (AAP) के नेताओं राघव चड्ढा और संजय सिंह पर धमकी देने का आरोप लगाया और उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की. नई दिल्ली जिला चुनाव अधिकारी ने दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में मतदाता सूची से नाम हटाने से संबंधित आप नेताओं के आरोपों पर दिल्ली के मुख्य चुनाव अधिकारी को पत्र लिखा, जिसके बाद उनका यह बयान सामने आया है.

वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री आतिशी ने चुनाव अधिकारी को अपने दफ्तर में इस मुद्दे पर चर्चा करने के लिए भी बुलाया था. उन्होंने कहा कि आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल, सांसद संजय सिंह और राघव चड्ढा ऐसा कर लोकतंत्र की हत्या की साजिश कर रहे हैं.

‘चुनाव आयोग का काम होता है प्रभावित’

मालवीय नगर से बीजेपी प्रत्याशी सतीश उपाध्याय ने कहा कि सभी चुनाव अधिकारी ईमानदारी और निष्पक्षता से काम करते हैं, इसलिए नेता अपने हिसाब से जानकारी मांगने से चुनाव आयोग का काम प्रभावित होता है, जो सही नहीं ठहराया जा सकता.

वास्तव में, नई दिल्ली जिला चुनाव अधिकारी ने दिल्ली के मुख्य चुनाव अधिकारी को लिखे पत्र में कहा कि चुनाव आयोग के नियमों के अनुसार, नेता बार-बार उनके दफ्तर में आकर वोटर लिस्ट को लेकर शिकायत करने वालों के बारे में निजी जानकारी मांगना गैरकानूनी है.

Delhi Election 2025: मनीष सिसोदिया के साथ जुड़े 100 युवा, AAP नेता ने कहा, मुझे उम्मीद है कि ये युवा मेरे साथ अगले..

आप नेताओं को सूचना न देने पर सीएम जीएनसीटीडी ने बिना किसी तय कार्यक्रम के एक बैठक को अपने दफ्तर में बुला लिया. मतदाता सूची को लेकर एक बैठक हो चुकी है, लेकिन नई दिल्ली जिले के चुनाव अफसर ने दिल्ली के मुख्य चुनाव अधिकारी से आवश्यक दिशा-निर्देश मांगे हैं.

सीएम आतिशी ने सीईओ दिल्ली को लिखे पत्र में बताया कि पिछले कुछ दिनों में नई दिल्ली विधानसभा सीट पर नाम जोड़ने और हटाने का कार्य किया गया है. 29 अक्टूबर 2024 से 2 जनवरी 2025 के दौरान फॉर्म 6 के 13,276 और फॉर्म 7 के 6,166 आवेदनों के बारे में आवश्यक जानकारी मुहैया कराएं.

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि नई दिल्ली विधानसभा सीट पर मदाता सूची में वोटर्स के नामों को जोड़ने और हटाने का एक लोकर घोटाला हो रहा है, जिसमें कुल मतदता 1,06,873 है.