नितिन नामदेव, रायपुर। राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के भाषण ने संसद के साथ पूरे देश का सियासी पारा चढ़ा दिया है. भाषण पर उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि नेता प्रतिपक्ष जैसे संवैधानिक पद पर होकर देश की संसद में झूठ बोलना गलत है. इसे भी पढ़ें : एनटीपीसी ने खुद तोड़ा राखड़ बांध!, प्रबंधन का दावा- नहीं तोड़ते तो डेम के फूटने का था खतरा…

उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने प्रेस कांफ्रेंस कर राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल गांधी ने संसद में किसानों पर झूठ बोला है, अग्निवीर पर झूठ बोला है. संसद का अपमान करने का राहुल गांधी ने प्रयास किया है. उन्होंने कहा कि जो लोग अपने आप को हिंदू कहते हैं, वो लोग हिंसा-हिंसा, नफरत और असत्य बात कहते है. यह कितना गंभीर मामला है. देश के 110 करोड़ हिंदुओं का अपमान नेता प्रतिपक्ष ने किया है. उन्हें न हिंदू की परिभाषा मालूम है, न अर्थ मालूम है. 110 करोड़ हिंदुओं का अपमान किया है.

इसे भी पढ़ें : पंडित सुंदरलाल शर्मा मुक्त विश्वविद्यालय का 6वां दीक्षांत समारोह 6 जुलाई को, 98 विद्यार्थियों को दिए जाएंगे 159 स्वर्ण पदक

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि राहुल गांधी क्या इस बात को भूल गए कि हिंसा किसने की. आपातकाल लगाकर कारावास बना दिया है, जेल में भेज दिया था. दंगा होने के बावजूद उनके पिता ने कहा था कि बड़ा पेड़ गिरता है, तो धरती हिलती है. दरअसल, हिंदुत्व के खिलाफ बोलना कांग्रेस की नीति हो गई है. 2010 में तत्कालीन गृह मंत्री पी चिदंबरम ने हिंदुओं को आतंकवादी कहा था. 2013 में पूर्व गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने भी हिंदुओं को आतंकवादी बताया था.

इसे भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ में भारी बारिश का अलर्ट : मौसम विभाग ने तीन दिनों के लिए जारी किया येलो अलर्ट, जानिए आपके क्षेत्र में कैसा रहेगा मौसम…

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि राहुल गांधी ने 2021 में हिन्दुत्ववादियों को देश से बाहर निकालने की बात कही थी, और आज सम्पूर्ण हिंदुओं को असत्यवादी और हिंसक कह रहे हैं. राहुल गाँधी ने पहले भी कहा था कि मंदिर जाने वाले लड़कियों को छेड़ते हैं. राहुल गांधी ने नेता प्रतिपक्ष के पद की गरिमा को नीचा और कमजोर करने का काम किया है. समूचा देश राहुल गांधी के इस बयान से दुखी है और इस बयान की जितनी निंदा की जाए वह कम है.

इसे भी पढ़ें : CG NEWS : घर से रहस्यमयी तरीके से गायब हुई 24 दिन की नवजात बच्ची, सदमे में परिजन, जांच में जुटी पुलिस

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि राहुल गांधी ने लोकसभा में जो बयान दिया है, उस पर आगे की लड़ाई लड़ी जाएगी कि आखिर उनकी नियत क्या थी. टेबल में शंकर भगवान की फोटो को रख रहे हैं, अभय मुद्रा को भी गलत कहा है. कांग्रेस पार्टी के मन में बार-बार हिंदुओ के लिए बयान प्रकट हुआ है, जो इस बार फिर प्रकट हुआ है. लोकसभा की कार्यवाही के विपरीत उन्होंने यह काम किया है. इस पर लोकसभा के स्पीकर तय करेंगे. पत्रकार वार्ता के दौरान प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव, प्रदेश मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी, सह मीडिया प्रभारी अनुराग अग्रवाल मौजूद रहे.