रायपुर। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के बयान पर पीसीसी अध्यक्ष भूपेश बघेल ने पलटवार किया है. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा खुद बिलो द बेल्ट जाकर राजनीति कर रही है. प्रदेश में अभी तक प्रशासनिक आतंकवाद था, अब भाजपा सरकार ने राजनीतिक आतंकवाद की शुरुआत कर दी है. कांग्रेस की ओर से उठाए जा रहे कमीशनखोरी, अंतागढ़ टेपकांड, सीडीकांड, पनामा पेपर जैसे मुद्दों से सरकार बखौला गई है. भाजपा के गुंडे गुढ़ियारी में पुलिस के संरक्षण में पथराव करते रहे. मुख्यमंत्री ने ठीक कहा कि 15 साल में इतनी गिरी हुई राजनीति नहीं दिखी. वास्तव में छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार तानशाह सरकार बन गई और वे लोकतंत्र के खिलाफ जाकर काम कर रही है.
जशपुर में मंत्री राजेश मूणत से भाजयुमों कार्यकर्ताओं ने कमीशनखोरी को लेकर शिकायत की थी. भाजयुमों कार्यकर्ताओं ने मंत्री से शिकायत में यह आरोप लगाया था कि पार्टी से जुड़े नेताओं को निर्माण कार्य में ठेका नहीं मिलता. बाहर के लोगों को कमीशन लेकर ठेके दिए जा रहे हैं. इसे लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल ने सरकार पर आरोप लगाया कि पूरी सरकार कमीशन पर ही चल रही. सरकार के मंत्री, नेता और अधिकारी सभी कमीशनखोरी में लगे हैं.