रायपुर। रायपुर नगर निगम के लिए मेयर चुनाव 6 जनवरी को होना है. मेयर चुनाव के ठीक पहले भाजपा और कांग्रेस किसी भी तरह की खरीद-फरोख्त से बचाने के लिए अपने-अपने पार्षदों को पॉलिटिकल टूर पर ले गई है. कांग्रेस ने सभी 34 पार्षदों को दो विधायकों की देखरेख में धमतरी के टूरिस्ट स्पॉट गंगरेल भेज दिया है.

सभी पार्षदों को गंगरेल के मोटेल में ठहराया गया है. जहां पार्षदों ने छुट्टी मनाते हुए बोटिंग का लुत्फ उठाया. वहीं इन पार्षदों में कई नए चेहरे भी शामिल हैं जिन्हें ‘पॉलिटिकल एडवेंचर’ का प्रशिक्षण पार्टी के वरिष्ठ विधायक सत्यनारायण शर्मा और विकास उपाध्याय ने प्रशिक्षण दिया. इन्हें वोटिंग से लेकर निगम के कामकाज की भी जानकारी दी गई. गंगरेल पहुंचे इन पार्षदों को राजधानी मेयर के लिए होने वाली वोटिंग के ठीक पहले लाया जाएगा.

इसे भी पढ़ें

कांग्रेस को भी सताने लगा खरीद-फरोख्त का डर, भाजपा के बाद अपने पार्षदों को भी भेजा अज्ञातवास पर

देखिये वीडियो

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=ypuvxePkb4o[/embedyt]