पटना। बिहार में राजनीतिक कश्मकश के बीच जनता दल यूनाइटेड के प्रमुख नीतीश कुमार आज महागठबंधन से नाता तोड़कर मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने जा रहे हैं. नीतीश कुमार ने आज मुख्यमंत्री आवास पर 10 बजे पार्टी विधायकों के साथ बैठक करने के बाद मुख्यमंत्री पद से इस्तीफे का ऐलान कर देंगे. इसके बाद भाजपा के साथ मिलकर शाम 4 बजे मुख्यमंत्री पद की एक बार फिर शपथ लेंगे. इसे भी पढ़ें : बड़ी खबर : मंदिर में B Praak के जागरण के दौरान गिरा स्टेज, मचा भगदड़, हादसे में एक की मौत, कई लोग घायल
सूत्रों के मुताबिक, नीतीश कुमार के राष्ट्रीय जनता दल से नाता तोड़कर भाजपा के साथ मिलकर सरकार बनाना महज अब औपचारिकता ही रह गया है. पूरी खेल की पटकथा लिखी जा चुकी है. इसे अंजाम तक पहुंचाने के लिए नीतीश कुमार ने राज्यपाल राजेंद्र आर्लेकर से मिलने का समय मांगा है. इसके साथ ही राज्यपाल सचिवालय सहित सभी कार्यालयों को रविवार को खुले रहने का आदेश दिया गया है.
इसे भी पढ़ें : Flipkart Sale में बंपर डिस्काउंट, Samsung, Realme, Google सहित अन्य ब्रांड के Smartphone पर जबरदस्त छूट
नीतीश की काट निकालने में जुटी राजद
बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के फिर एनडीए में शामिल होने की खबरों के बीच गठबंधन सहयोगी राष्ट्रीय जनता दल ने भी अपनी रणनीति बनानी शुरू कर दी है. इस कड़ी में आरजेडी ने उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की तस्वीर के साथ रविवार को सभी अखबारों में फुल पेज का विज्ञापन दिया है, जिसमें बिहार में योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए तेजस्वी को धन्यवाद दिया गया है. आरजेडी के इस विज्ञापन में लिखा है, ‘धन्यवाद तेजस्वी, आपने कहा, आपने किया, आप ही करेंगे.’
बिहार विधानसभा का समीकरण
बिहार विधानसभा में अभी जेडीयू के पास 45 विधायक हैं, वहीं बीजेपी के पास 76 और जीतनराम मांझी की हिन्दुस्तान आवाम मोर्चा (HAM) के पास 4 विधायक हैं. कुल मिलाकर तीनों दलों के पास कुल 125 विधायक हैं, जो सरकार बनाने के लिए जरूरी बहुमत के जादुई आंकड़े 122 से तीन ज्यादा हैं. वहीं दूसरी ओर आरजेडी के पास 79, कांग्रेस के 19 और वाम दलों के 16 विधायक हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक