Maharashtra Politics: अजित पवार और शरद पवार के एक साथ आने को लेकर जितेंद्र आव्हाड ने कहा कि शरद पवार के नेता मौत को पसंद करेंगे लेकिन पार्टी को धोखा नहीं देंगे. महाराष्ट्र की राजनीति में ‘चाचा-भतीजे’ के साथ आने की अटकलों ने बाजार गरमा गया है. अजित पवार की मां आशा पवार ने अपने पूरे परिवार के साथ आने की इच्छा जताई, जिसके बाद विभाजित NCP एक बार फिर ‘अविभाजित’ NCP में बदल सकती है, यह कयास लगाए जा रहे थे.

कल आ सकती है BJP उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट, आज जेपी नड्डा चुनाव समिति के साथ करेंगे बैठक

8 जनवरी और 9 जनवरी को मुंबई के वाईबी चव्हाण सेंटर में शरद पवार गुट की बैठक में विधायकों, सांसदों और पदाधिकारियों के साथ चर्चा होगी और चुनाव की तैयारियों को तेज करेगी. आगामी महानगर पालिका चुनाव से पहले एक बार फिर चर्चा छिड़ी है कि क्या शरद पवार और अजित पवार मिलकर चुनाव लड़ेंगे.

महाराष्ट्र चुनाव परिणाम के कुछ ही समय बाद, अजित पवार गुट के नेता प्रफुल पटेल ने भी कहा कि शरद और अजित पवार एक साथ आ सकते हैं. हालांकि, NCP-SP के नेता जितेंद्र आव्हाड ने स्पष्ट रूप से कहा कि ऐसा नहीं होने वाला है.

Tirupati Temple Stampede Video: तिरुपति मंदिर भगदड़ की इनसाइड स्टोरी, वैकुण्ठ द्वार दर्शन के लिए 9 जनवरी सुबह से मिलना था टिकट, एक दिन पहले ही हजारों लोग पहुंच गए, भीड़ हुई बेकाबू फिर…. हर तरफ मच गई गई चीख पुकार

‘मौत पसंद करेंगे, धोखा नहीं करेंगे’

शरद पवार के NCP-SP नेता जितेंद्र आव्हाड ने कहा, “हमारे जैसे कार्यकर्ता मौत पसंद कर लेंगे, लेकिन किसी के साथ धोखा नहीं करेंगे. हमारी पार्टी तोड़ी गई और हमारा सिंबल भी छीना गया.” शरद पवार ने कहा कि हम कहीं नहीं जाएंगे. हमारे सांसदों को ले जाने की तैयारी हो रही है, लेकिन सभी सांसद शरद पवार के साथ हैं.

NCP-SP विधायक और शरद पवार के पोते रोहित पवार ने कहा कि अगर अजित दादा और शरद साहेब चाहें तो वे एक साथ आ सकते हैं, लेकिन मैं नहीं जानता कि वे चाहते हैं या नहीं. सत्ता पक्ष के दलों ने शरद गुट के कई सांसदों से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन किसी भी सांसद ने उन्हें जवाब नहीं दिया, रोहित पवार ने कहा.