शब्बीर अहमद, भोपाल। कांग्रेस नेताओं की पदयात्रा से पहले ही एमपी में सियासी घमासान शुरू हो गया। एमपी कांग्रेस के तीन दिग्गज नेता पदयात्रा निकालेंगे। कांग्रेस की पदयात्रा पर बीजेपी ने प्रतिक्रिया देते हुए इसे नाटक-नौटंकी करार दिया। वहीं बीजेपी की प्रतिक्रिया पर कांग्रेस ने पलटवार करते हुए कहा कि बीजेपी में AC वाले नेता बचे हैं। बीजेपी के पेद में दर्द क्यों हो रहा है।

बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज से नवजात चोरी! बुरखा पहनी हुई दो महिलाएं खिलाने के लिए मांगी, मां पर्ची बनवाकर आई तो महिलाएं समेत बच्ची गायब थी, उसके बाद क्या हुआ पढ़िए

बता कें दि राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ से प्रभावित होकर एमपी के तीन नेता ने पदयात्रा निकालने का एेलान किया है। कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह (Congress MLA Jaivardhan Singh), कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद (Congress MLA Arif Masood), कांग्रेस नेता पांचीलाल मेडा (Congress leader Panchilal Meda) पदयात्रा निकालेंगे। जयवर्धन सिंह ग्वालियर-चंबल में पदयात्रा निकालेंगे। जयवर्धन सिंह की पदयात्रा करीब 425 किलोमीटर की रहेगीष वहीं कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद भोपाल से बुरहानपुर तक पदयात्रा निकालेंगे। आरिफ मसूद की पदयात्रा करीब 350 किलोमीटर की रहेगी। वहीं पांचीलाल मेडा धार के कारम डैम से भोपाल तक पदयात्रा निकालेंगे।

मानवता को शर्मसार करने वाली दो तस्वीरेंः मुक्तिधाम नहीं होने पर बरसते पानी के बीच तिरपाल लगाकर तो दूसरी तरफ पाइप और टीन सेड लगाकर अंतिम संस्कार किया

कांग्रेस को पदयात्रा से कुछ नहीं मिलेगाः रजनीश अग्रवाल

कांग्रेस की पदयात्रा पर बीजेपी ने इसे नौटंकी करार दिया। बीजेपी नेता रजनीश अग्रवाल (BJP leader Rajnish Agarwal) ने कहा कि कांग्रेस को पदयात्रा से कुछ नहीं मिलेगा। कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह खुद कह चुके हैं कि पदयात्रा से कुछ नहीं मिलेगा। यात्रा निकालने से पहले जयवर्धन सिंह एक बार चाचा लक्ष्मण सिंह से पूछ ले। ये कांग्रेस की नाटक-नौटंकी की है। कांग्रेस नेताओं की राहुल गांधी की नजरों में आने का एक कोशिश कर रहे हैं।

मध्यप्रदेश में पुरानी पेंशन योजना बहाली की मांग: कांग्रेस ने ट्वीट कर कहा- कांग्रेस की सरकार बनते ही पुरानी पेंशन योजना होगी लागू, बीजेपी ने किया पलटवार

बीजेपी के नेता ना धूप में चल सकते ना सड़क परः नरेंद्र सलूजा

बीजेपी के आरोपों पर कांग्रेस ने पलटवार किया है। कांग्रेस मीडिया उपाध्यक्ष नरेंद्र सलूजा (Congress Media Vice President Narendra Saluja) ने कहा कि जनता के बीच जाने के लिए पदयात्रा एक सशक्त माध्यम है। बीजेपी सत्ता के नशे में मदहोश है। जनता से कनेक्शन खत्म हो गया। बीजेपी में AC वाले नेता बचे हैं। कांग्रेस जनता के बीच तो बीजेपी को क्यों हो रहा पेट में दर्द। बीजेपी के नेता ना धूप में चल सकते ना सड़क पर।

Big News: PFI के ठिकानों पर NIA की देशभर सहित MP में रेड, एमपी के PFI प्रमुख अब्दुल करीम सहित 4 गिरफ्तार, इसमें 3 उज्जैन और एक इंदौर से शामिल

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus