शिखिल ब्यौहर, भोपाल. मध्य प्रदेश कांग्रेस लोकसभा चुनाव मीडिया प्रभारी और राष्ट्रीय प्रवक्ता चरण सिंह सपरा के बयान पर सियासी घमासान शुरू हो गया है. सपरा के पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को रंगा बिल्ला बताने पर बीजेपी ने कड़ी आपत्ति जताई है.

श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोहः निमंत्रण अस्वीकार करने पर युवक कांग्रेस के प्रवक्ता ने दिया इस्तीफा, फेसबुक पर लिखा- अत्यंत दुःखद एवं पीड़ा दायक

बीजेपी प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने कहा कि चरण सिंह अपनी औकात न भूलें. ऐसे शब्दों का प्रयोग बेहद आपत्तिजनक है. चरण सिंह के बयान पर पूरी कांग्रेस माफी मांगे. उन्होंने कहा कि याद रखें भाजपा को भी औकात याद दिलाना आता है.

‘इंदौर सातवें आसमान पर’: पूर्व CM शिवराज ने स्वच्छता में नंबर वन आने पर दी बधाई, लोकसभा चुनाव को लेकर कही यह बात

सलूजा ने कहा कि चरण सिंह पार्षद का भी चुनाव नहीं जीते. बीते विधानसभा चुनाव में इंदौर की कमान संभालने वाले चरण सिंह खाता तक नहीं खुलवा पाए. चरण सिंह को याद रखना चाहिए आसमान पर थूकेंगे तो मुंह पर ही गिरेगा. 140 करोड़ भारतीयों का प्रधानमंत्री और गृह मंत्री नेतृत्व करते हैं.

‘मोदी और शाह को बताया रंगा बिल्ला’: कांग्रेस के चरण सिंह सपरा बोले- MP के 9 जिलों से गुजरेगी न्याय यात्रा

बता दें कि चरण सिंह सपरा ने आज प्रेस कांफ्रेंस में न्याय यात्रा की जानकारी दे रहे थे. इस दौरान सपरा ने पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को रंगा बिल्ला बताया. उन्होंने कहा कि एमपी में भी दिल्ली के रिमोट कंट्रोल से सरकार चल रही है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक