भारत के पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश में सियासी उठापटक पर विराम लग गया है। बता दें कि, बांग्लादेश में चल रही सियासी उथल-पुछल के बीच अंतरिम सरकार के मुखिया मोहम्मद यूनुस ने सलाहकार परिषद की आपात बैठक बुलाई थी। जिसमें उन्होंने इस्तीफे देने पर बात कही। दो घंटे तक चली इस बैठक में अंतरिम सरकार को सौंपी गई 3 प्राथमिक जिम्मेदारियों- चुनाव, सुधार और न्याय पर विस्तृत चर्चा हुई। अंत में फैसला लिया गया है कि मो. यूनुस पद पर बने रहेंगे और उनके पास ही अंतरिम सरकार की कमान रहेगी।

नीति आयोग की बैठक में दिखी आत्मीयता: जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का थामा हाथ और कहा – छत्तीसगढ़ की बात अभी बाकी है

पद पर बने रहेंगे यूनुस- योजना सलाहकार

बैठक के बाद यूनुस सरकार के योजना सलाहकार वहीदुद्दीन महमूद ने कहा कि, “प्रोफेसर मुहम्मद यूनुस अंतरिम सरकार में बने रहेंगे, जो अपनी सौंपी गई जिम्मेदारियों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने यह नहीं कहा है कि वह इस्तीफा देंगे। अन्य सलाहकार भी बने रहेंगे। हमें जिम्मेदारियां दी गई हैं और हम उन्हें पूरा करने के लिए यहां हैं।”

चप्पल, टूथपेस्ट और यहां तक कि अंडरवियर तक… तिहाड़ जेल के कैदी अब सब बनाएंगे, इन हाउस यूनिट लगवाने की तैयारी में जेल प्रशासन

चुनाव की मांग पर अड़ी सेना और राजनीतिक पार्टियां

बता दें कि, पिछले साल शेख हसीना के तख्तापलट के बाद नोबल प्राइज विजेता मो. यूनुस के नेतृत्व में अंतरिम सरकार बांग्लादेश को संभाल रही है। कुर्सी संभालते समय यूनुस ने देश में जल्द चुनावों का वादा किया था, लेकिन अभी तक चुनाव नहीं हो पाए हैं। जिसकी वजह से बांग्लादेश में असंतोष बढ़ रहा है। देश में जगह-जगह प्रदर्शन हो रहे हैं। खुद सेना भी सड़क पर उतर आई है। हाल ही में सेना प्रमुख जनरल वकर-उज-जमान ने कहा था कि चुनाव दिसंबर तक होना चाहिए। वहीं बात करे यूनुस की तो वह अगले 5 साल तक सत्ता छोड़ने के मूड में नहीं हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि यूनुस इस्तीफे की बात केवल दिखावे के लिए कर रहे हैं।

मोहम्मद यूनुस पर इस्तीफे का दबाव : सड़कों पर उतरी सेना, दिसंबर तक चुनाव कराने की दी चेतावनी

बांग्लादेश के हालात पर भारत की पैनी नजर

गौरतलब है कि भारत ने अबतक बांग्लादेश के आंतरिक हालात पर कोई टिप्पणी नहीं की है, लेकिन पूरी स्थिति पर नई दिल्ली की पैनी नजर है। गुरुवार को नवगठित राजनीतिक पार्टी नेशनल सिटीजन पार्टी के मुखिया नाहिद इस्लाम ने यूनुस से मुलाकात की थी। मुलाकात के बाद इस्लाम ने कहा कि प्रोफेसर यूनुस काफी विचलित हैं। जानकारों का मानना है कि यूनुस के लिए केवल थोड़े समय के लिए मुसीबत टली है, ख़त्म नहीं हुई है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m