शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश में इंदौर लोकसभा के कांग्रेस प्रत्याशी अक्षयकांति बम द्वारा नाम वापस लेने के बाद सियासी बवाल मच गया है। सियासी उठापटक के बीच बीजेपी ने कांग्रेस के मीडिया सलाहकार और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पर बड़ा हमला बोला है। बीजेपी मीडिया सलाहकार नरेंद्र सलूजा ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर प्रदेश कांग्रेस पर निशाना साधा है।

उन्होंने लिखा है कि अक्षय बम गद्दार है, धंधेबाज़ है, उन्हें 15 दिन पहले से ही पता चल गया था कि वो नाम वापस ले सकते है।इतनी जानकारी उन्हें थी तो उसके बाद भी पार्टी ने कोई कदम क्यों नहीं उठाया। वो खुद तो पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के मीडिया सलाहकार है, तो उन्होंने यह सारी सलाह अपने अध्यक्ष को क्यों नहीं दी? वो लिख रहे है कि विधानसभा चुनाव में अक्षय बम ने राजा मंघवानी की पीठ में छुरा घोपा था, तो फिर क्या कारण था कि इसके बावजूद जीतू पटवारी ने अक्षय बम को टिकट दिया? इतने अवगुण आप अक्षय बम के बता रहे है तो फिर क्या कारण है कि आपके प्रदेश अध्यक्ष ने फिर भी उनको टिकट दिया? वैसे मीडिया सलाहकार जी का यह निशाना जीतू पटवारी पर ही है।

MP में सियासी उठापटकः कांग्रेस ने लिखा- अक्षय बम, तुम तो ‘फुस्सी बम’ निकले, तुमसे अच्छी तो वेश्याएं जो अपने प्रोफेशन के प्रति ईमानदार होती हैं, कितने में बिके हो ?

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H