भोपाल। मध्य प्रदेश में साधु संतों की तुलना सांड से करने पर सियासी बवाल मच गया। कांग्रेस विधायक डॉ राजेंद्र सिंह के बयान पर साधु संत भड़क उठे। महामंडलेश्वर अनिलानंद जी महाराज ने कहा कि आपत्ति जताते हुए माफी मांगने की मांग की है। वहीं बवाल मचने के बाद विधायक डॉ राजेंद्र ने अपने बयान पर सफाई दी है।
कांग्रेस विधायक ने बताया था सांड
दरअसल, प्रदेश के पूर्व मंत्री व अमरपाटन से कांग्रेस विधायक डॉ. राजेंद्र कुमार सिंह ने साधु-संतों को लेकर विवादित बयान दिया था। सतना में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में उन्होंने साधु-संतों और महामंडलेश्वरों सांड बताया था। राजेंद्र कुमार ने कहा था कि ‘संयोग ऐसा कि राम मंदिर आ गया, उधर महाकुंभ आ गया। कितना प्रचार हुआ, मैंने तो गणित लगाया, 10-12 करोड़ से ज्यादा लोग नहीं गए।’
ये भी पढ़ें: कांग्रेस विधायक का विवादित बयानः डॉ. राजेंद्र कुमार सिंह ने साधु-संतों और महामंडलेश्वरों को बताया सांड, देखें Video
दूसरों का खेत चर रहे…
उन्होंने आगे कहा था कि ‘मैं विज्ञान का विद्यार्थी रहा हूं, इंजीनियर हूं। 60 करोड़ लोग, वाट्सएप यूनिवर्सिटी ने लोगों के दिमाग में भर दिया। फिर इन्होंने साधु-संत, संन्यासी, बाबा बैरागी और महामंडलेश्वरों को छोड़ दिया जनता के बीच, जाओ हिंदुत्व की बात करो, भाजपा का प्रचार करो, सनातन की बात करो और ये सांड, चर रहे हैं दूसरों का खेत…’
साधु संत भड़के, महामंडलेश्वर ने भी जताई आपत्ति
कांग्रेस विधायक के इस बयान पर सियासी घमासान मच गया। भारतीय जनता पार्टी ने जमकर हमला बोला। वहीं साधु संत भी इस टिप्पणी पर भड़क उठे। महामंडलेश्वर अनिलानंद जी महाराज ने डॉ राजेंद्र कुमार के बयान पर आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि विधायक की बुद्धि भ्रष्ट हो गई है। साथ ही उन्होंने MLA से इस बयान पर माफी मांगने की मांग की है।
ये भी पढ़ें: विधायक के साधु-संतों की तुलना सांड से करने पर बवालः बीजेपी ने कार्रवाई की मांग की, समर्थन में उतरी कांग्रेस
राजेंद्र कुमार सिंह ने दी ये सफाई
वहीं सियासी बवाल मचने के बाद कांग्रेस विधायक राजेंद्र सिंह ने सफाई दी है। उन्होंने वीडियो जारी कर कहा कि मेरी बात की लोगों ने अलग-अलग व्याख्या की है। साधु संतों महामंडलेश्वर का काम किसी पार्टी का काम करना नही है। साधु संतों को किसी दल से सहानुभूति हो सकती है, लेकिन प्रचार करना ठीक नहीं है। हम लोग सभी धर्म को मानने वाले लोग हैं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें