अयोध्या. हनुमानगढ़ी के महंत राजूदास की सुरक्षा हटा दी गई है. महंत के गनर भी वापस ले लिए गए हैं. जिसको लेकर महंत राजू दास ने बड़ा बयान दिया था. उन्होंने कहा, प्रशासन समाजवादी मानसिकता पर चल रही है. हमारी हत्या करने के लिए सुरक्षा हटाई गई है. अब इस मामले पर डीएम नीतीश कुमार ने कहा कि राजू दास की क्रिमिनल हिस्ट्री है.
दरअसल, बीते रोज लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद बीजेपी लगातार बैठक कर समीक्षा कर रही है. आयोध्य में हुए हार को लेकर की गई समीक्षा में मंहत राजूदास भी मौजूद थे. उस दौरान यूपी सरकार के दो मंत्रियों के सामने राजूदास और डीएम नीतिश कुमार के साथ तीखी नोंकझोंक हो गई थी. जिसके बाद राजूदास की सुरक्षा हटा दी गई.
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के मुख्य पुजारी पंडित लक्ष्मीकांत दीक्षित का निधन
इधर, महंत राजू दास के गनर को हटाए जाने के बाद सियासी पारा हाई हो गया. महंत राजूदास का कहना है कि प्रशासन समाजवादी मानसिकता पर चल रही है. इसी वजह से हमारी सुरक्षा व्यवस्था को वापस ले लिया है. हम जनता की बात कर रहे थे. जिसकी वजह से अधिकारी डिस्टर्ब हो गए है. राजू दास ने मामले में प्रतिक्रिया देते हुए इसे अपनी हत्या की साजिश बताया है.
अब मामले में अयोध्या डीएम नीतीश कुमार ने एक चैनल से कहा कि राजू दास का आपराधिक इतिहास पाया गया है. उनके खिलाफ 2013, 2017 और 2023 में आपराधिक मुकदमें दर्ज किए गए हैं. वह कभी अयोध्यावासियों को गाली देते हैं तो कभी प्रशासन को गाली देते हैं. वह सुरक्षा प्राप्त होने का माहौल बना रहे हैं. इसीलिए सुरक्षा हटाई गई है.
Follow the LALLURAM.COM channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक